Advertisment

America में भी इंडिया जैसी गर्मी, New York का तापमान 38°C तक पहुंचा, ट्रेनों की रफ्तार थमी

पूर्वी अमेरिका में भीषण गर्मी से हालात बिगड़ गए हैं। न्यूयॉर्क में तापमान 38°C तक पहुंचा, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई। जानिए किस तरह गर्मी का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है।

author-image
Dhiraj Dhillon
WeatherHoat

WeatherHoat Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। America news:  पूर्वी अमेरिका इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। मंगलवार को न्यूयॉर्क शहर का तापमान 100°F (लगभग 38°C) तक पहुंच गया, जिसे कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) के मुताबिक यह इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।

Advertisment

नमी के कारण बढ़ी परेशानी, 40 से ज्यादा शहरों में रिकॉर्ड तापमान

Weather:अमेरिका के पूर्वी हिस्सों में नमी के चलते गर्मी का अहसास और भी अधिक हो रहा है। सोमवार को लगभग 40 शहरों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि मंगलवार को दर्जनों शहरों में गर्मी नए रिकॉर्ड बना सकती है।

गर्मी से ट्रेनों की स्पीड पर असर

Advertisment
भीषण गर्मी की वजह से एमट्रैक रेल सेवा ने न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और फिलाडेल्फिया के बीच चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है। इससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय भी तापमान ज्यादा गिर नहीं रहा, जिससे शरीर को राहत नहीं मिल रही है।

न्यू हैम्पशायर में दो हाइकर्स गर्मी से हुए बेहोश

गर्मी का असर सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है। न्यू हैम्पशायर फिश एंड गेम डिपार्टमेंट के अनुसार, सोमवार को 16 वर्षीय दो हाइकर्स गर्मी के कारण चक्कर खाकर गिर पड़े, जिन्हें जाफरी के पहाड़ से बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Advertisment

गर्मियों की शुरुआत में ही लू का कहर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह गर्मी की लहर खतरनाक है क्योंकि यह गर्मियों की शुरुआत में ही आ गई है। बोस्टन, न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया जैसे शहरों में लोग इतनी जल्दी इतनी गर्मी सहने के लिए तैयार नहीं होते। फिलहाल पूर्वी अमेरिका में एक उच्च दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय है, जो दक्षिण-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं को रोक रहा है।
america news weather
Advertisment
Advertisment