/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/RETNGpePwv1v9eZr6iIN.jpg)
Photograph: (Google)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/JPWy080gepHhcGBqbvJZ.jpg)
रिजर्व आर्मी में कर्नल रैंक भी है तुलसी के पास
तुलसी गबार्ड भारत यात्रा करने वाली वह पहली अमेरिकी उच्च अधिकारी हैं। पूर्व डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस (DNI) नियुक्त किया था। इसके अलावा उन्हें अमेरिका की रिजर्व आर्मी में कर्नल रैंक भी प्राप्त है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/KC7nHQbHKjlw1FKTlAcV.jpg)
भारत यात्रा करने वाली पहली अमेरिकी उच्च अधिकारी
तुलसी गबार्ड भारत यात्रा करने वाली वह पहली अमेरिकी उच्च अधिकारी हैं। उन्होंने नई दिल्ली में एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/05fNHZRup7TFRgjAXkWF.jpg)
PM नरेंद्र मोदी को तुलसी की माला भेंट की
अमेरिका की पहली हिंदू सांसद मानी जाने वाली तुलसी गबार्ड ने अपनी भारत यात्रा के दौरान एक बार फिर भगवान कृष्ण के द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता संदेश से प्रेरणा लेने की बात कही। इससे पहले भी वह अपनी इस आस्था को लेकर बयान दे चुकी हैं। अपनी आस्था के मुताबिक ही तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुलसी की माला भेंट की है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/q1BLjtBzHMg3Z0ZwqACD.jpg)
पीएम मोदी ने भेंट किया महाकुंभ का पवित्र जल
अमेरिकी नेशनल इंटेलीजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड को प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने भारत आगमन पर आस्था के महाकुंभ से आया पवित्र गंगाजल भेंट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को 26 फरवरी को संपन्न हुए महाकुंभ के बारे में विस्तार से बताया भी। पीएम ने बताया कि 66 करोड़ लोग इस महाकुंभ के साक्षी बने।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/BSgklkt9leqm4QKe5s0r.jpg)
PM Modi के साथ इन मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की भारत- अमेरिका साझेदारी को लेकर कई मुद्दों पर बात हुई। इंटेलीजेंस शेयरिंग, रणनीतिक साझेदारी, आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त प्रयास उनकी बातचीत के प्रमुख मुद्दे रहे। इस्लामिक आतंकवाद पर भी उन्होंने भारत के साथ अपनी चिंता जाहिर की और इससे मिलकर मुकाबला करने का संकल्प दोहराया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/w8anDRjUKEQsknrooo89.jpg)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रक्षा और सुरक्षा पर चर्चा
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा और सुरक्षा के साथ भारत- अमेरिका के पारस्परिक संबंध को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। इससे पहले तुलसी गबार्ड ने एनएसए अजित डोवाल के साथ भी सुरक्षा मुद्दों पर मंत्रणा की थी। उन्होंंने बताया कि मोदी और ट्रंप, दोनों साझा लक्ष्यों पर काम कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/GtVI0rIMWJzU1XNRKkuN.jpg)
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बोलीं तुलसी
विदेश मंत्री एस. जयशंकर से वार्ता के दौरान अमेरिकी इंटेलीजेंस प्रमुख तुलसी गबार्ड ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों का आतंकवाद भारत ही नहीं, अमेरिका के लिए भी बड़ा खतरा है। यह मिडिल ईस्ट के देशों को भी प्रभावित कर रहा है, इस मुद्दे पर मिलकर काम करने की जरूरत है और भारत व अमेरिका इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।