/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/america-encounter-2025-08-29-19-19-23.jpg)
लॉस एंजिल्स, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में ओलंपिक बुलेवार्ड के व्यस्त चौराहे पर तलवार लहराते हुए नारेबाजी करने वाले सिख युवक को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। सिख का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल है, जिसमें वह एक लगभग खाली सड़क पर तलवार लहराते हुए नजर आ रहा है। इसे कनाडा में सिख चरमपंथियों से भी जोड़ा जा रहा है, परंतु लॉस एंजिल्स पुलिस ने इस तरह के संबंधों से पूरी तरह इन्कार किया है।
राहगीरों पर बड़ा तलवार लहरा रहा
यह घटना 13 जुलाई की सुबह घटी, जब 911 पर कई कॉल करने वालों ने बताया कि एक व्यक्ति फिगेरोआ स्ट्रीट और ओलंपिक बुलेवार्ड के व्यस्त चौराहे पर राहगीरों पर बड़ा तलवार लहरा रहा है। पुलिस ने बाद में उसकी पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में की। एलएपीडी ने गुरुवार को अपने यूट्यूब चैनल पर घटना का फुटेज जारी किया, जिसमें सिंह सड़क के बीचोंबीच पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गटका का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
आक्रामक तरीके से हथियार लहराया
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) के अनुसार, सिंह ने अपनी कार सड़क के बीच में छोड़ दी, आक्रामक तरीके से हथियार लहराया और एक समय तो ऐसा भी लगा कि उसने हथियार से अपनी जीभ भी काट ली।अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उसे बार-बार ब्लेड गिराने का आदेश दिया, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। सिंह कुछ देर के लिए अपनी गाड़ी में वापस आया, पानी की बोतल निकाली और पुलिस पर फेंकी, फिर खिड़की से चाकू निकालकर भाग गया। अधिकारियों ने कुछ देर तक उसका पीछा किया, जिसके दौरान सिंह ने कथित तौर पर गलत तरीके से गाड़ी चलाई और एक पुलिस गाड़ी से टकरा गया।
सरेंडर करे पर पुलिस ने मार दी गोली
जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स में एक गुरप्रीत सिंह नामक सिख खुलेआम सड़क पर तलवार भांजा रहा है। और जोरजोर से नारे लगा रहा है। हालांकि नारे वीडियो में बहुत स्पष्ट नहीं सुन जा रहे हैं। लगभग एक घंटे तक सड़क पर यह तमाशा चलता रहा। लोग उधर से गुजरते रहे। इस बीट सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कहा जा रहा है कि US पुलिस ने पहले तो चेतावनी देकर उसे सरेंडर करने को कहा। लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया। पुलिस ने गुरुप्रीत सिंह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क पर तलवार लहरा कर डर फैलाने की चेष्टा
पुलिस का कहना है कि गुरुप्रीत सिंह ने लॉस एंजिल्स की सड़क पर तलवार लहराकर अन्य लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की। उसे कई बार सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी गई। पुलिस ने इस बात से भी इन्कार किया है कि लॉस एंजिल्स में एक गुरुप्रीत सिंह की मौत पुलिस द्वारा ऑन द स्पॉट शूट करने से हुई थी, क्योंकि वह तलवार भांज रहा था। पुलिस ने गुरुप्रीत सिंह को गोली मारी थी क्योंकि वह लॉस एंजिल्स में सड़क पर तलवार लहराकर लोगों में डर पैदा कर रहा था और आत्मसमर्पण करने से इन्कार कर रहा था। पुलिस ने कहा कि इस घटना और सिख गुरुप्रीत सिंह का कनाडा से भी कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने सोशल मीडिया में किए जा रहे ऐसे तमाम दावों को गलत बताया है। Los Angeles encounter | Sikh man sword attack USA | Sikh encounter news