Advertisment

भारत पर एकतरफा 25%  टैरिफ थोपा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान एक अगस्त से होगा लागू

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरफा ढंग से भारत पर 25% टैरिफ थोप दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि टैरिफ एक अगस्त से लागू हो जाएगा।

author-image
Mukesh Pandit
trump

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (flle)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरफा ढंग से भारत पर 25% टैरिफ थोप दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि टैरिफ एक अगस्त से लागू हो जाएगा। ट्रंप ने चिढ़ाने वाले अंदाज में कहा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया, क्योंकि उनका टैरिफ रेट दुनिया में सबसे अधिक थे।

ट्रेड वार्ता पर उठे सवाल

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर लंबे समय से वार्ता चल रही है। हालांकि कई दौर की बातचीत के बाद भी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका। भारत ने अमेरिका से और समय दिए जाने की मांग की है। भारत का समय मांगने का उद्देश्य दोनों देशों के बीच दिल्ली में 25 अगस्त को होने वाले वार्ता तक विकल्प खुले रखना है।  इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर समझौता नहीं हुआ तो भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का उच्च टैरिफ लगाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिका का अच्छा मित्र है, लेकिन व्यापारिक संतुलन बनाए रखना जरूरी है।

क्या बोले ट्रंप?

इससे पहले स्कॉटलैंड यात्रा से लौटते समय ट्रंप ने 'एयर फोर्स वन' में मीडिया से बातचीत में कहा- मुझे लगता है कि भारत को 20-25% टैरिफ देना ही पड़ेगा। भारत मेरा मित्र है, लेकिन उन्होंने हम पर किसी भी देश से ज्यादा शुल्क लगाए हैं। बता दें कि 1 अगस्त उन टैरिफ की निलंबन अवधि की अंतिम तारीख है, जो अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर लगाए थे।

25 अगस्त को छठे दौर की वार्ता

इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त को भारत आकर व्यापार समझौते पर बातचीत करेगा। हालांकि, इससे पहले दोनों पक्ष एक अगस्त तक किसी अंतरिम समाधान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अगर 1 अगस्त तक समझौता नहीं हुआ तो भारतीय निर्यातकों पर मौजूदा 10% शुल्क के ऊपर 16% अतिरिक्त टैरिफ का भार पड़ सकता है।
अब तक क्या हुआ?

Advertisment

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। हाल ही में वॉशिंगटन में भारत के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के बीच बातचीत हुई थी। इस बातचीत का उद्देश्य एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देना था, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल को घोषित जवाबी टैरिफ के निलंबन के तहत 90 दिनों की मियाद में सुलझाना था।

किस बात पर अटका है समझौता?

अमेरिका चाहता है कि भारत कृषि और डेयरी क्षेत्र में टैरिफ कम करे, लेकिन भारत ने अभी तक किसी भी देश के लिए ये क्षेत्र नहीं खोले हैं। भारतीय किसान संगठन भी इस मुद्दे को समझौते में शामिल न करने की मांग कर रहे हैं। भारत चाहता है कि अमेरिका स्टील, एल्यूमिनियम (50%) और ऑटोमोबाइल (25%) पर लगाए गए टैरिफ में छूट दे। साथ ही भारत चाहता है कि अतिरिक्त 26% टैरिफ को हटाया जाए।

america tariff | donald trump on tariff | donald trump tariff | donald trump tariff threat | reciprocal tariff  Donald trump on tariff war

Advertisment
reciprocal tariffs donald trump tariff threat donald trump tariff Donald trump on tariff war america tariff
Advertisment
Advertisment