/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/melania-with-donald-trump-and-putin-2025-08-17-09-07-25.jpg)
डोनाल्ड ट्रम्प और पुतिन के साथ मेलानिया Photograph: (Google)
वाशिंगटन/ नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का एक पत्र खास चर्चा के केंद्र में है। यह पत्र ट्रंप ने खुद अपने हाथों सेअलास्का शिखर वार्ता के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सौंपा था। इस पत्र में यूक्रेन का नाम नहीं लिया गया लेकिन पुतिन से बच्चों और उनकी उस मासूमियत का जिक्र किया। जब ट्रंप ने यह पत्र पुतिन को सौंपा, तो उन्होंने तुरंत इसे पढ़ा और बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधिमंडलों ने इस क्षण को देखा।
पत्र में मेलानिया ने लिखा- “हर बच्चा अपने दिल में एक जैसे सपने रखता है-चाहे वह किसी गांव में पैदा हुआ हो या किसी बड़े शहर में। वे प्यार, संभावनाओं और खतरों से सुरक्षा का सपना देखते हैं।”
माता-पिता की तरह नेता की भी जिम्मेदारी
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, इस पत्र की जानकारी सबसे पहले फॉक्स न्यूज डिजिटल ने दी थी। भावुक कर देने वाले पत्र में मेलानिया ने लिखा किकि मातापिता की तरह नेताओं की भी जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी की उम्मीदों को जीवित रखा जाए। उन्होंने लिखा- “हमें एक गरिमा से भरी दुनिया बनानी होगी, जहां हर आत्मा शांति के साथ जी सके और भविष्य सुरक्षित हो। हर नई पीढ़ी मासूमियत से शुरू होती है, जो किसी भूगोल, सरकार या विचारधारा से ऊपर है.”पत्र में मेलानिया ने यह भी लिखा कि आज की दुनिया में कई बच्चे चुपचाप मुस्कुराते हैं, मानो अंधेरे के बीच भी अपनी मासूमियत बनाए रखे हुए हों।
पुतिन से अपील
“आप इन बच्चों की हंसी को लौटा सकते हैं। उनकी मासूमियत की रक्षा करके आप सिर्फ रूस की ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की सेवा करेंगे।” “यह विचार सभी मानवीय सीमाओं से परे है, और आप, पुतिन इस सपने को कलम की एक लकीर से सच कर सकते हैं। वक्त आ गया है।”
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल की प्रतिक्रिया
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने यह पत्र साझा करते हुए कहा कि मेलानिया ट्रंप हर अमेरिकी की तरफ से बोल रही हैं. उन्होंने कहा, “यह पत्र उस दुनिया की मांग करता है जहां हर बच्चा, चाहे वह कहीं भी जन्मा हो, शांति से रह सके.”
अब आगे क्या?
बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि अधिकतर मुद्दे सुलझ चुके हैं और अब यह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर निर्भर करता है कि वे कैसे आगे बढ़ते हैं। इस बीच खबर है कि जेलेंस्की सोमवार को ट्रंप से मुलाकात के लिए वाशिंगटन पहुंचेंगे।
alaska meeting | putin trump alaska | trump putin alaska | trump putin alaska meeting | US-Russia Alaska talks | trump putin meeting in alaska