/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/trump-anounsment-2025-11-11-06-46-04.jpg)
राजदूत-पदनामित सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप । (सोर्स: द व्हाइट हाउस)
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को भारत को लेकर महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा, कि अमेरिका भारत पर टैरिफ को कम करने जा रहा है, क्योंकि वादे के मुताबिक रूस से तेल की खरीद कम कर दी है। उन्होंने कहा कि "अभी रूसी तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, और उन्होंने रूसी तेल का व्यापार बंद कर दिया है। इसमें काफ़ी कमी की गई है। हां, हम टैरिफ कम करने जा रहे हैं... किसी समय हम इसे कम करेंगे...।"
#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अभी रूसी तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, और उन्होंने रूसी तेल का व्यापार बंद कर दिया है। इसमें काफ़ी कमी की गई है। हाँ, हम टैरिफ कम करने जा रहे हैं... किसी समय हम इसे कम करेंगे..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
(सोर्स: व्हाइट हाउस) pic.twitter.com/PSz1nubKr8
सर्जियो गोर का शपथ ग्रहण समारोह
भारत में अमेरिका के राजदूत-पदनामित सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं सर्जियो पर भरोसा करता हूं कि वे हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संबंधों में से एक, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने में मदद करेंगे। यह एक बड़ी बात है। भारत दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक का घर है, दुनिया का सबसे बड़ा देश है और इसकी आबादी 1.5 अरब से ज़्यादा है।
पीएम मोदी से हमारे संबंध मजबूत
प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे बेहतरीन संबंध हैं और सर्जियो ने इसे और भी मज़बूत किया है क्योंकि वे पहले से ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ मित्रवत हो गए हैं।.राजदूत के रूप में सर्जियो हमारे देश के संबंधों को मज़बूत करने, प्रमुख अमेरिकी उद्योगों और तकनीकों में निवेश को बढ़ावा देने, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात बढ़ाने और हमारे सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए काम करेंगे।"
भारत से व्यापार समझौता जल्द फाइनल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं, जो पहले किए गए समझौते से काफ़ी अलग है। अभी वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे। हमें एक उचित समझौता मिल रहा है, एक उचित व्यापार समझौता। हमारे बीच काफ़ी अनुचित व्यापार समझौते हुए थे। मुझे लगता है कि हम एक ऐसे समझौते के काफी करीब हैं जो सबके लिए अच्छा है। "
भारत में अमेरिकी राजदूत-पदनामित सर्जियो गोर ने कहा, "... मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर हूँ। लेकिन एक बार फिर, मुझे यह पद सौंपने के लिए धन्यवाद और मैं आपके लिए बेहतरीन काम करने के लिए तत्पर हूँ।" (सोर्स: द व्हाइट हाउस) ndia US Economic Ties | India US Economic Tensions | India US Farm Trade Tension | Donald Trump Claims | DonaldTrump | Donald Trump India> India US Economic Ties
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us