Advertisment

Georgia Maloney का अनोखा स्वागत, अल्बानिया के पीएम घुटनों पर बैठे, Video Viral

तिराना में यूरोपियन समिट के दौरान अल्बानिया के पीएम एडी रामा ने इटली की पीएम जॉर्जिया मलोनी का रेड कार्पेट पर घुटनों पर बैठकर स्वागत किया। देखें यह वायरल वीडियो।

author-image
Dhiraj Dhillon
Georgia Maloney's unique welcome, Albania's PM sits on his knees, video goes viral

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो तिराना में आयोजित यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट का है, जिसमें रामा रेड कार्पेट पर घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं, उनके हाथ नमस्कार की मुद्रा में जुड़े हैं, और सामने से मलोनी आ रही हैं। 

अल्बानिया पहुंचने पर हुआ दिल छू लेने वाला स्वागत

मलोनी मुस्कुराते हुए रामा के पास पहुंचती हैं, और दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिलते हैं, फिर साथ में फोटो खिंचवाते हैं। यह अनोखा स्वागत तब हुआ जब मलोनी समिट में भाग लेने के लिए अल्बानिया की राजधानी तिराना पहुंचीं। रामा के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा और उनकी आतिथ्य की तारीफ की।

मलोनी के जन्मदिन पर भी इसी अंदाज में किया था स्वागत

यह पहली बार नहीं है जब एडी रामा ने जॉर्जिया मलोनी का इस तरह स्वागत किया। इससे पहले जनवरी में अबू धाबी में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान रामा ने मलोनी के 48वें जन्मदिन पर घुटनों पर बैठकर उनका स्वागत किया था और उन्हें एक स्कार्फ भेंट किया था।

खूब वायरल हो रहा वीडियो

तिराना का यह वायरल वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जो दोनों नेताओं की दोस्ती को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर रामा के इस gesture की खूब चर्चा हो रही है।
Advertisment
Advertisment