/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/s9r3Unruyi4zEmbsDMdx.png)
Photograph: (google )
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक्स पर एक अप्रत्याशित ट्रेंड बन गए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर 'ट्रम्प इज डेड' से जुड़े करीब 1 लाख पोस्ट ट्रेंड कर रहे थे। इससे पहले 79 वर्षीय ट्रम्प के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ पर चोट और टखनों में सूजन देखी गई थी, जिसके बाद से ट्रम्प का स्वास्थ्य चर्चाओं में है। हालांकि उस समय व्हाइट हाउस ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था, लेकिन फिलहाल मेकअप से ढके उनके चोट के निशान वाली ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
जेडी वेंस के इंटरव्यू से अटकलों का बाजार गर्म
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस द्वारा 27 अगस्त को यूएसए टुडे को दिए एक साक्षात्कार में यह कहने के बाद कि अगर कोई त्रासदी होती है, तो वे जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। इसके बाद अफवाहों ने जोर पकड़ लिया। हालांकि, वेंस का ये भी कहना था कि ट्रम्प पूरी तरह स्वस्थ और ऊर्जावान हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतरीन है। वेंस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वो अमेरिका के नेतृत्व के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 200 दिनों में मैंने काफी अच्छा ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि ट्रम्प पूरी ऊर्जा के साथ काम करते रहते हैं। 79 वर्षीय ट्रम्प पदभार ग्रहण करने वाले सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जबकि 41 वर्षीय वेंस अमेरिकी इतिहास में तीसरे सबसे कम उम्र के उपराष्ट्रपति हैं।
शनिवार सुबह अदालत के फैसले पर ट्रम्प की पोस्ट
हालांकि, सोशल मीडिया की अफवाहों पर व्हाइट हाउस चुप्पी साधे हुए है। लेकिन ऐसा नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पूरी तरह से सुर्खियों से बाहर हैं, क्योंकि ट्रुथ सोशल पर उनकी आखिरी पोस्ट आज सुबह 3.40 बजे (वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार शाम लगभग 6.40 बजे) आई थी। उन्होंने अमेरिकी अपीलीय अदालत के उस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी जिसमें भारत सहित दूसरे देशों पर उनकी तरफ से लगाए गए टैरिफ को गलत बताया गया था।
दाहिने हाथ पर दिखे थे चोट के निशान
ट्रम्प के स्वास्थ्य को लेकर अचानक अटकलों का दौर तब शुरू हुआ जब कुछ ही दिनों पहले ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान उनके दाहिने हाथ पर चोट के निशान दिखे। इस हफ्ते की शुरुआत में, अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष ली जे म्यांग की तस्वीरों में भी ट्रम्प के दाहिने हाथ के पिछले हिस्से पर चोट के निशान दिखाई दिए थे।
व्हाइट हाउस ने दिया था ये स्पष्टीकरण
जुलाई की शुरुआत में, व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि मेडिकल परीक्षणों में उन्हें क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी होने का पता चला है, जो 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में आम शिरा संबंधी बीमारी है। एक प्रेस वार्ता में, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में रोजाना कहीं ज्यादा अमेरिकियों से मिलते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं।
इसके बाद प्रशासन ने ट्रम्प के चिकित्सक डॉ. सीन बारबेला का एक नोट भी जारी किया गया। उन्होंने लिखा कि यह चोट बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के सेवन के चलते थी।
लेकिन आधिकारिक स्पष्टीकरण के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें ऑनलाइन फैलती ही रहती हैं और अब ट्रम्प इस डेड, बहस को हवा देने वाला नया ट्रेंड बन गया है।
डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिका, ट्रम्प की मौत, donald trump, america, trump death
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)