Advertisment

Cyber Attack: X पर महा-साइबर हमला! दिन में तीन बार ठप, एलन मस्क ने बताया बड़ी साजिश

एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर दिन में तीन बार महा-साइबर अटैक हुआ, जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए। मस्क ने इसे बड़े संसाधनों वाला मैसिव अटैक बताया, जो अब भी जारी है। सर्विस डाउन रहने से यूजर्स में हड़कंप मच गया।

author-image
Vibhoo Mishra
Elon Musk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ। दिन में तीन बार मैसिव आउटेज के चलते लाखों यूजर्स को परेशानी हुई। मस्क ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा, "X पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जो अब भी जारी है!"

कब-कब हुआ बंद 

बता दें, दोपहर करीब 3 बजे इस एक्स पर गड़बड़ी की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद शाम 7:30 बजे और 8:45 बजे फिर से आउटेज देखने को मिला। ऑनलाइन सर्विस ट्रैकर वेबसाइट Downdetector के अनुसार, 40,000 से अधिक यूजर्स ने समस्याओं की सूचना दी, जिनमें 56% शिकायतें X ऐप से और 33% वेबसाइट से जुड़ी थीं।

यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: BLA का अल्टीमेटम – "कैदियों को छोड़ो वरना अंजाम भुगतो!"

यूजर्स के कमेन्ट 

एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या ट्विटर डाउन है? किसी और को भी यही समस्या हो रही है? कमेंट सेक्शन नहीं खुल रहा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपडेट के लिए धन्यवाद। ये अविश्वसनीय है कि फ्री स्पीच को बंद करने के लिए कितनी कोशिशें की जा रही हैं।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bangladesh में छह बच्चों के साथ दुष्कर्म, यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

अब भी डाउन है सर्विस

इस बड़े साइबर हमले के पीछे की असली वजह क्या है और इसे कब तक ठीक किया जाएगा, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यूजर्स इस समस्या से खासे परेशान नजर आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment