Advertisment

यमन में Israel की एयर स्‍ट्राइक, हूती प्रधानमंत्री अहमद अल रहावी की मौत

यमन की राजधानी सना में इजरायली हवाई हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और कई अन्य मंत्री मारे गए। हमला उस समय हुआ जब अधिकारी सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए एक वर्कशॉप में भाग ले रहे थे।

author-image
Suraj Kumar
israel airstrike

file photo

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।यमन की राजधानी सना में हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। हूती विद्रोही समूह ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि अल-रहावी और कई अन्य मंत्री गुरुवार को हुए हमले में मारे गए। यह हमला उस समय हुआ जब अधिकारी पिछले एक साल में सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए एक वर्कशॉप में शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के समय हूती के रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-अती और सैन्य प्रमुख मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-घमारी भी वर्कशॉप में उपस्थित थे, और इन दोनों की भी मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, हूती ने इन दोनों के मरने की पुष्टि नहीं की है।

28 अगस्‍त को हूती ने इजराइल पर दागी मिसाइल

ईरान समर्थित हूती सशस्त्र समूह ने 28 अगस्त को यमन से इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। इसके जवाब में इजरायली एयरफोर्स ने सना पर बमबारी की, जिसमें हूती सैन्य ठिकाने और राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली हमले में कम से कम 10 हूती कमांडर और लड़ाके मारे गए, जबकि 90 से अधिक घायल हुए हैं। गाजा युद्ध के दौरान, हूती विद्रोही फिलिस्तीन के बड़े समर्थक रहे हैं और उन्होंने कई मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर दागे, यह दावा करते हुए कि ये हमले फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किए गए। हालांकि, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश हमले नाकाम कर दिए।

 Israel Airstrike Mashhad 

Israeli Airstrike Israel Airstrike Mashhad Israel
Advertisment
Advertisment