/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/israel-airstrike-2025-08-30-21-05-21.jpg)
file photo
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।यमन की राजधानी सना में हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। हूती विद्रोही समूह ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि अल-रहावी और कई अन्य मंत्री गुरुवार को हुए हमले में मारे गए। यह हमला उस समय हुआ जब अधिकारी पिछले एक साल में सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए एक वर्कशॉप में शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के समय हूती के रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-अती और सैन्य प्रमुख मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-घमारी भी वर्कशॉप में उपस्थित थे, और इन दोनों की भी मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, हूती ने इन दोनों के मरने की पुष्टि नहीं की है।
Yemen's Houthis say an Israeli airstrike killed the prime minister of the rebel-controlled government in Sanaa, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
28 अगस्त को हूती ने इजराइल पर दागी मिसाइल
ईरान समर्थित हूती सशस्त्र समूह ने 28 अगस्त को यमन से इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। इसके जवाब में इजरायली एयरफोर्स ने सना पर बमबारी की, जिसमें हूती सैन्य ठिकाने और राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली हमले में कम से कम 10 हूती कमांडर और लड़ाके मारे गए, जबकि 90 से अधिक घायल हुए हैं। गाजा युद्ध के दौरान, हूती विद्रोही फिलिस्तीन के बड़े समर्थक रहे हैं और उन्होंने कई मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर दागे, यह दावा करते हुए कि ये हमले फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किए गए। हालांकि, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश हमले नाकाम कर दिए।
Israel Airstrike Mashhad