Advertisment

YouTuber Miles Routledge ने भारतीयों को गालियां दीं, पाकिस्तान में कैसा बयान?

ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने एयरपॉड्स चोरी का आरोप भारतीयों पर लगाया और पाकिस्तान में भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। चोरी के एयरपॉड्स झेलम, पाकिस्तान में मिले।

author-image
Dhiraj Dhillon
YouTuber Miles Routledge

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दुबई में एयरपॉड्स चोरी के मामले को लेकर ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने चोरी का ठीकरा भारतीयों पर फोड़ते हुए न सिर्फ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, बल्कि पाकिस्तान पहुंचकर भारतीय संस्कृति और समाज पर विवादित टिप्पणी भी की।
Advertisment

दुबई से चोरी हुए एयरपॉड्स पहुंचे पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूटलेज ने अपने iPhone में "लॉस्ट मोड" ऑन कर रखा था, जिससे उन्हें एयरपॉड्स की लोकेशन ट्रैक करने में मदद मिली। जियो टीवी के हवाले से बताया गया कि एयरपॉड्स दुबई से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले के काला गुजरान इलाके में पहुंचे।

यूट्यूबर का भारतीयों पर आपत्तिजनक बयान

Advertisment
पाकिस्तान में एक मीडिया बातचीत के दौरान रूटलेज ने कहा-कई भारतीय भ्रष्ट सिस्टम से आते हैं। वो गाय की पूजा करते हैं, किसी असली मर्द की नहीं। जब मैंने अपने कमरे की सफाई के लिए उन पर भरोसा किया, तो उन्होंने मेरे एयरपॉड्स चुरा लिए और पाकिस्तान के एक व्यक्ति को बेच दिए। मुझे भारत पसंद नहीं, वह 140 करोड़ समस्याओं का देश है।”बता दें कि रूटलेज इससे पहले भी भारत पर परमाणु बम फेंकने की बात कर चुके हैं, जिसे उन्होंने बाद में "मजाक" बताया था।

कैसे मिला चोरी का डिवाइस?

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, झेलम पुलिस के जिला पुलिस अधिकारी तारीक अजीज सिंधु ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने एयरपॉड्स का इस्तेमाल कर रहे एक व्यक्ति की पहचान की। पूछताछ में उसने बताया कि उसने ये डिवाइस दुबई में एक भारतीय व्यक्ति से खरीदे थे, और उसे नहीं पता था कि ये चोरी के हैं।
Advertisment

पाकिस्तान पहुंचकर जताया धन्यवाद

एयरपॉड्स वापस मिलने के बाद माइल्स रूटलेज ने सोशल मीडिया पर लिखा- पाकिस्तान झेलम पुलिस प्रमुख और लॉर्ड माइल्स की ओर से घोषणा, मुझे एक साल बाद मेरे एयरपॉड्स वापस मिल गए हैं। एक भारतीय ने इन्हें पाकिस्तानी को बेचा था और अब वो व्यक्ति चोरी के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।जहां माइल्स रूटलेज को पाकिस्तान में खोया डिवाइस मिल गया, वहीं भारत को लेकर की गई यूट्यूबर की बयानबाजी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
Advertisment
Advertisment