Advertisment

NATO और क्रीमिया को भूल जाएं जेलेंस्की, US प्रेसिडेंट का साफ संदेश

जेलेंस्की का अमेरिका दौरा कड़वी यादों के साथ हो सकता है। क्योंकि ट्रंप ने शांति के लिए क्रीमिया को रूस का हिस्सा मान लेने की सलाह दी। साथ ही नाटो में शामिल होने का सपना अब जेलेंस्की का पूरा नहीं होने वाला है। अब क्या जेलेंस्की अमेरिका की बात मानेंगे?

author-image
Ajit Kumar Pandey
DONALD TRUMP-2025-09-15

NATO और क्रीमिया को भूल जाएं जेलेंस्की, US प्रेसिडेंट का साफ संदेश | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का अमेरिका दौरा होने पहले एक बड़ी चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी ने राजनयिक हलकों में हलचल मची हुई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को नाटो और क्रीमिया को अब भूलना ही होगा। व्हाइट हाउस में जेलेंस्की की मेजबानी करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें तीखा संदेश दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें न तो क्रीमिया वापस मिलेगा और न ही नाटो की सदस्यता। 

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यदि चाहें तो रूस के साथ युद्ध को लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं, या फिर वे लड़ाई जारी रख सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अब ओबामा के समय (12 साल पहले) की तरह क्रीमिया वापस नहीं मिलेगा, और यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा।

यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए जेलेंस्की को रूस की कुछ शर्तों पर सहमत होना होगा

जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ बेहद महत्वपूर्ण वार्ता की पूर्व संध्या पर, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए जेलेंस्की को रूस की कुछ शर्तों पर सहमत होना होगा।

Advertisment

यूक्रेन क्रीमिया रूस को दे दे और कभी नाटो में शामिल न हो

इन शर्तों में दो मुख्य बातें हैं: यूक्रेन क्रीमिया रूस को दे दे (जिसे रूस ने 2014 में अपने साथ मिला लिया था) और कभी नाटो में शामिल न हो। ये वही शर्तें हैं जो रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध खत्म करने के लिए रखी हैं। यूरोपीय नेता, जो सोमवार को जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस जा रहे हैं, वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ट्रंप इस मुलाकात में जेलेंस्की पर दबाव डाल सकते हैं ताकि वे पुतिन की अलास्का शिखर सम्मेलन में रखी शर्तों को मान लें।

यूरोपीय नेताओं का कल व्हाइट हाउस में मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात

वे ट्रंप से यह जानना चाहते हैं कि शांति समझौते में रूस क्या छोड़ सकता है और भविष्य में अमेरिका यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में क्या भूमिका निभाएगा। ट्रंप ने जेलेंस्की को भेजे अपने संदेश के बाद लिखा, “कल व्हाइट हाउस में बड़ा दिन है। इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं आए। उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है!!!”

Advertisment

यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जर्मनी के चांसलर मर्ज, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर, इटली की पीएम मेलोनी, ईयू आयोग प्रमुख वॉन डेर लेयेन, नाटो महासचिव रुटे सोमवार को जेलेंस्की संग व्हाइट हाउस जाएंगे।

यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब और नाटो महासचिव मार्क रुटे सोमवार को जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस की यात्रा में शामिल होंगे।

ukraine russia war | Zelensky In US | Trump On Crimea | NATO Rejection 

NATO Rejection Trump On Crimea Zelensky In US ukraine russia war
Advertisment
Advertisment