/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/zohran-mamdani-2025-11-05-10-30-01.jpg)
Zohran Mamdani Photograph: (X.com)
न्यूयॉर्क, वाईबीएन न्यूज। न्यूयॉर्क मेयर चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, और एसोसिएटेड प्रेस ने जोहरान ममदानी को विजेता घोषित किया है। जोहरान ममदानी भारतीय मूल हैं और न्यूयार्क के पहले मुस्लिम मेयर। एहिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जोहरान ममदानी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी याद किया। 75 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद ममदानी को 50.4% वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू क्यूमो को 41.3% वोट मिले। यह घोषणा रात 9:34 बजे (EST) की गई। मतदान न्यूयॉर्क सिटी के पांचों क्षेत्रों- मैनहट्टन, ब्रुकलिन, क्वींस, ब्रॉन्क्स और स्टेटन आइलैंड में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक हुआ। वे 1 जनवरी 2026 को पदभार ग्रहण करेंगे और मौजूदा मेयर एरिक एडम्स की जगह लेंगे।
ऐतिहासिक जीत: भारतीय मूल के मुस्लिम मेयर
34 वर्षीय जोहरान ममदानी ने न केवल जीत दर्ज की है बल्कि न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहले मुस्लिम और भारतीय मूल के मेयर बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को पराजित किया। ममदानी इससे पहले न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के सदस्य और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट थे। वे पिछले सौ वर्षों में शहर के सबसे युवा मेयर भी बनेंगे। जोहरान ममदानी की समर्थक फ्रांसेस्का ने कहा-हम सभी यहां ज़ोहरान ममदानी की जीत का जश्न मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वे अमेरिका और न्यूयॉर्क सिटी के लिए उम्मीद की एक नई किरण हैं। मैं चाहती हूं कि हमारे नेता ऐसे हों जो इंसानियत और सभी के लिए समानता की परवाह करें। मैंने उन्हें इसलिए वोट दिया क्योंकि वे ऐसे व्यक्ति हैं जो न्यूयॉर्क सिटी को ऐसा शहर बनाना चाहते हैं जहां हर कोई रह सके।
#WATCH | New York City: Francesca, a supporter of Zohran Mamdani, says, "We are all here, so excited to celebrate Mamdani. He represents hope for America, hope for New York City. I hope we can have officials who care about human beings and equality for everybody...I voted for him… https://t.co/dbFmkc6tWspic.twitter.com/FucSER0yze
— ANI (@ANI) November 5, 2025
जानें जोहरान ने नेहरू की कौन सी बात याद की
जीत के बाद नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने अपने संबोधन में कहा- आज आपके सामने खड़े होकर मुझे जवाहरलाल नेहरू के शब्द याद आ रहे हैं- इतिहास में बहुत कम ही ऐसे क्षण आते हैं जब हम पुराने से नए की ओर बढ़ते हैं, जब एक युग समाप्त होता है और जब किसी राष्ट्र की लंबे समय से दबाई गई आत्मा अपनी अभिव्यक्ति पाती है। आज रात हमने पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाया है। अब समय है कि हम पूरी स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ यह कहें कि यह नया युग किसके लिए है और क्या लेकर आया है। यह वह युग होगा जब न्यूयॉर्क के लोग अपने नेताओं से बड़े विजन की उम्मीद करेंगे, इस बात की नहीं कि हमने क्या करने की कोशिश नहीं की, बल्कि इस बात की कि हम मिलकर क्या हासिल करेंगे।
#WATCH | Newly-elected Mayor of New York City, Zohran Mamdani says, "Standing before you, I think of the words of Jawaharlal Nehru. A moment comes but rarely in history when we step out from the old to the new, when an age ends and when the soul of a nation long suppressed finds… pic.twitter.com/42Vef68kgj
— ANI (@ANI) November 5, 2025
ट्रंप का विरोध और राजनीतिक विवाद
ममदानी के चुनाव प्रचार के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें “कम्युनिस्ट” कहकर निशाना बनाया था और चेतावनी दी थी कि यदि ममदानी चुने गए तो न्यूयॉर्क की फंडिंग घटा दी जाएगी। ट्रंप ने चुनाव से ठीक पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को नजरअंदाज करते हुए एंड्रयू क्यूमो का समर्थन किया था।
समर्थकों में भारी उत्साह
जोहरान ममदानी के समर्थक रोहित भारद्वाज ने कहा- जोहरान के मुख्यालय में यहां होना मेरे लिए बेहद उत्साहजनक है। वे एक बेहद प्रगतिशील सोच वाले हैं और मुझे न्यूयॉर्क के भविष्य से बहुत उम्मीदें हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने सभी समुदायों को अपने साथ जोड़ लिया है, खासकर दक्षिण एशियाई, हिस्पैनिक और अश्वेत समुदाय को। सभी उनके साथ हैं, मजदूर वर्ग भी उनके समर्थन में है। मुझे विश्वास है कि न्यूयॉर्क अब और अधिक किफायती शहर बनेगा। मैं दिल से उम्मीद करता हूं कि हालात और बेहतर होंगे और मुझे यकीन है कि ऐसा ही होगा। दक्षिण एशियाई मूल के मेयर का चुना जाना वास्तव में गर्व की बात है। इस बात से और खुशी होती है कि वे हिंदी और उर्दू दोनों बोलते हैं। मैं आने वाले चार सालों में जोहरान के नेतृत्व को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
#WATCH | New York City: Rohit Bhardwaj, a supporter of Zohran Mamdani, says, "Super excited to be here at Zohran's HQ. I voted for him a few days ago. He is a super progressive candidate, super hopeful for New York and the future of the city. I think he has got everybody on… https://t.co/dbFmkc6tWspic.twitter.com/gWZqMizrts
— ANI (@ANI) November 5, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us