Advertisment

Virat Kohli की जीत के बाद Anushka की ओर इशारा वायरल, जानिए क्या कहना चाहते थे?

विराट कोहली एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। गुरुवार, 29 मई की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए IPL 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

author-image
Suraj Kumar
Virat anushka viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। विराट कोहली एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। गुरुवार, 29 मई की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए IPL 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह चौथा मौका है जब RCB फाइनल तक पहुंची है, हालांकि इससे पहले तीन बार टीम खिताब जीतने से चूक चुकी है। ऐसे में इस बार टीम पूरी ताकत झोंक देगी, ताकि वह अपने खिताबी सूखे को खत्म कर सके।

कोहली ने अनुष्का को दिया संकेत ''अभी एक जंग बाकी है'' 

पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 102 रन के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर आरसीबी ने जैसे ही फाइनल में प्रवेश किया, ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बन गया। लेकिन इस जश्न के बीच विराट कोहली का फोकस साफ नजर आया। उन्होंने स्टैंड्स की ओर इशारा करते हुए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को एक उंगली दिखा कर संकेत दिया -अभी एक और पड़ाव बाकी है। विराट का इशारा साफ था कि असली जश्न का वक्त तब आएगा, जब टीम फाइनल जीत लेगी।

RCB की फाइनल में वापसी, 9 साल बाद बड़ा मौका

RCB ने आखिरी बार 2016 में फाइनल खेला था और अब 9 साल बाद फिर से टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। इस बार टीम की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है, और कोहली बतौर अनुभवी खिलाड़ी टीम को गाइड कर रहे हैं।

एक फ्रेंचाइजी, एक सपना - विराट कोहली की कहानी

विराट कोहली आईपीएल के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2008 से अब तक एक ही फ्रेंचाइजी RCB के साथ बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए बतौर युवा खिलाड़ी, कप्तान और अब सीनियर मेंटॉर की भूमिका निभाई, लेकिन ट्रॉफी अभी तक नहीं जीत सके। यही वजह है कि कोहली जानते हैं कि जश्न का असली समय अभी नहीं आया।

Advertisment

अब सबकी निगाहें टिकी हैं 3 जून पर, जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इतिहास गवाह है कि 2009, 2011 और 2016 तीनों मौकों पर RCB फाइनल हार गई थी। इस बार क्या विराट और उनकी टीम इस कहानी को बदल पाएगी?

Advertisment
Advertisment