/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/WXp8hUJZK7U3dnmGUUQc.jpg)
अमरोहा, वाईबीएन डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाने से मारने की धमकी दी गई है। इसके लिए उन्हें राजपूत सिंदर के नाम से रविवार को एक मेल आया था। शमी के बड़े भाई हसीब ने अमरोहा साइबर सेल में इस घटना की FIR दर्ज करा दी है। अमरोहा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। क्रिकेटर के बडे़ भाई ने पुलिस को बताया कि शमी को राजपूत सिंदर नाम की आईडी से एक मेल आया था, जिसमें लिखा था कि 'तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी'
राजपूत सिंधर के नाम से आया मेल
जब तेज गेंदबाज ने अपने भाई को इस बारे में बताया, तो उन्होंने थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। शमी को यह मेल राजपूत सिंधर के नाम से मेल आया था। हालांंकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि शमी को यह क्यों भेजा गया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद उनके प्रशंसक भी काफी चिंतित हैं।
शमी आईपीएल मे बिजी
आपको बता दें कि शमी इस समय आईपीएल में बिजी हैं। वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। वे भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 खेल रहे थे, लेकिन इसी दौरान वे चोटिल हो गए और इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद करीब दो साल के अंतराल के बाद उनकी वापसी मैदान पर आईपीएल के माध्यम से हुई है। अब आईपीएल का आयोजन 25 मई तक होगा। इसके बाद जून में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसमें भी खेलने की दावेदारी मोहम्मद शमी पेश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस को मामले की शिकायत मिल गई है और उसने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)