Advertisment

CSK VS KKR : CSK के ये खिलाड़ी बने मैच में खलनायक

पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की स्थिति आईपीएल के 18 वे सीजन में डांवाडोल लग रही है। टीम को 6 में से 5 मैचों में हार का सामना का मुंह देखना पड़ा है।

author-image
Suraj Kumar
CSK, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

Advertisment

पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की स्थिति आईपीएल( IPL ) के 18 वे सीजन में डांवाडोल लग रही है। टीम को 6 में से 5 मैचों में हार का सामना का मुंह देखना पड़ा है। शुक्रवार कोलकाता(KKR) के खिलाफ खेले मैच में सीएसके 20 ओवर में मात्र 103 रन ही बना सकी। चेपॉक के मैदान पर यह टीम का अब तक का सबसे लोएस्‍ट स्‍कोर है।  इससे पहले मुंबई के खिलाफ टीम 2019 में 109 रन ही बना सकी थी। CSK का किसी भी मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 79 है, टीम 2013 में मुंबई के खिलाफ इतने रन ही बना सकी थी।

सिर्फ दो बल्‍लेबाज ही छू पाए 20 रन से ऊपर का आंकड़ा 

सीएसके ने इस मैच में अब तक की सबसे खराब बैटिंग की। टीम के 7 खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। डेवॉन कॉन्‍वे (12 रन ), राहुल त्रिपाठी( 16), विजय शंकर (29) और शिवम दुबे ने 31 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में उतरे दीपक हूडा 4 बॉल खेलकर आउट हो गए। उनका विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिया। कप्‍तान धोनी (dhoni) ने 4 बॉल खेलकर मात्र 1 रन बनाया। उनको सुनील नरायण LBW आउट कर दिया। रविंद्र जड़ेजा 0 पर आउट हुए। 

Advertisment

'बॉलिंग फ्रेंडली'  को सुनील ने दिया करारा जवाब 

चेपॉक की पिच को बॉलिंग फ्रेंडली माना जाता है। जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। लेकिन इसी पिच पर केकेआर के बल्‍लेबाजों ने सीएसके का धागा खोल दिया। चेन्‍नई पॉवर प्‍ले में 31 रन ही बना सकी। जबकि केकेआर ने 6 ओवर में 71 रन ठोक डाले। 104  रनों का टारगेट केकेआर ने 10 ओवर में ही  हासिल कर लिया। सुनील नरेन ने 18 गेंदों में 44 रनों  की विस्‍फोटक पारी खेली। 

प्लेऑफ का समीकरण 

Advertisment

किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से 8 मैच जीतना जरूरी है। चेन्‍नई के 8 मैच और बांकी हैं। लेकिन टीम अब तक एक ही मैच जीत पाई है। ऐसे में प्‍लेऑफ का रास्‍ता काफी मुश्किल नजर आ रहा है। टीम अंक तालिका में 9वे नम्‍बर है। 

dhoni IPL csk KKR
Advertisment
Advertisment