Advertisment

IPL 2025: Delhi Capitals ने फाफ डू प्‍लेसिस को बनाया उप-कप्‍तान, 24 मार्च को है पहला मैच

कुछ समय पहले ही दिल्‍ली कैपीटल्‍स ने भी अपने नए कप्‍तान अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंप दी है। इसके साथ ही दिल्‍ली ने फाफ डू प्‍लेसिस को उपकप्‍तान नियुक्‍त किया है।

author-image
Suraj Kumar
FaF Du Plasis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स

आईपीएल 2025 का नया सीजन 22 मार्च से शुरु हो रहा है। सभी 10 टीमों ने अपने कप्‍तान की घोषणा कर दी है। कुछ समय पहले ही दिल्‍ली कैपीटल्‍स ने भी अपने नए कप्‍तान अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंप दी है। इसके साथ ही दिल्‍ली ने फाफ डू प्‍लेसिस को उपकप्‍तान नियुक्‍त किया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

दिल्‍ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फाफ ने कहा  “आपका मतलब अभी है? मैं घर पर हूं, मैं और कहां होता? हां, यह सच है, मैं डीसी का उप-कप्तान हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं। दिल्ली शानदार रही है, लड़के शानदार रहे हैं, निश्चित रूप से खुश हूं और मैं तैयार हूं।”

Advertisment

दिल्‍ली ने 2 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा 

दिल्‍ली कैपीटल्‍स ने फाफ को 2 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा था। उन्‍हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया था। फाफ को कप्‍तानी का भी अनुभव है। उन्‍होंने आईपीएल के साथ अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में भी कप्‍तानी का अनुभव है। आरसीबी के कप्तान के रूप में, डू प्लेसिस ने 42 मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 21 जीत और इतने ही हारे। उनके नेतृत्व में, टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन दोनों मौकों पर एलिमिनेटर में हार गई। पिछले पांच सालों में, डू प्लेसिस ने आईपीएल की 74 पारियों में 2,718 रन बनाए हैं। 

Advertisment

24 मार्च को है डीसी का पहला मुकाबला 

डीसी 24 मार्च को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलेगी। यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि डीसी अभी तक एक खिताब नहीं जीत पाई है। 

ये है डीसी का कोचिंग स्‍टाफ

Advertisment

डीसी के कोचिंग स्‍टाफ में हेमंग बदानी (मुख्य कोच), वेणुगोपाल राव (क्रिकेट निदेशक), मुनाफ पटेल (गेंदबाजी कोच), मैथ्यू मॉट (सहायक कोच), केविन पीटरसन (मेंटर), ज्ञानेश्वर राव और एंटोन रॉक्स (फील्डिंग कोच) शामिल हैं। 

Advertisment
Advertisment