/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/86QMbl2PlHkArIT1vu4l.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/iynioUSUeuvbTUGPrRzn.jpg)
इस मैच में दोनों टीमें अपने नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरी। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/eTXhI3LaFWdwtR5MfWe7.jpg)
यह मैच दिल्ली के सेकंड होम ग्राउंड विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/J4PNno2I8SR0jDLFPH0f.jpg)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली पारी में खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/mAXD7q6psxNSJnSZdFAC.jpg)
मिशेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/98vBQkleDDudQOvMmiaR.jpg)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम एक के बाद एक विकेट खाती चली गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/JOfgRMohrWrEgUSl6V9X.jpg)
दिल्ली की टीम एक समय पर 65 रनों के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद 139 पर 7 विकेट गिर चुके थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/0KG0CfkBSkkyGh5rIA4i.jpg)
फिर संकट मोचक बन कर आए आशुतोष शर्मा ने 31 बाॅल में 66 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। वे जीत को दिल्ली के पाले में खींच लाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/U9wSOJ1yAtV5AWuXSjS9.jpg)
विशाखापट्टनम में डीसी का फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे। टीम ने फैंस को निराश नहीं किया और उन्हें पहले ही मैच में जीत का तोहफा दे दिया।