Advertisment

IPL : Dhoni ने नाम दर्ज हुई एक और अचीवमेंट, 18 सालों में पहली बार किया ऐसा कारनामा

8 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्‍नई को 18  रनों से हार का सामाना करना पड़ा। इस मैच में कैप्‍टन कूल माही ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

author-image
Suraj Kumar
Dhoni, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

Advertisment

 IPL में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अब तक बुझी-बुझी नजर आई है। टीम 5 मैचों में से अब तक सिर्फ 1 ही जीत पाई है। 8 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्‍नई को 18  रनों से हार का सामाना करना पड़ा। इस मैच में कैप्‍टन कूलdhoni  ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे आईपीएल में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। 

धोनी ने बनाया एक और रिकॉर्ड 

पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने आईपीएल में 150 कैच पूरे कर लिए हैं। मैच में धोनी ने निहाल बधेरा को कैच लेकर ये खास कीर्तिमान अपने नाम किया। इस रिकॉर्ड लिस्‍ट में दूसरे नम्‍बर पर हैं दिनेश कार्तिक। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 137 कैच लिए  हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 87 कैच पकड़े थे। चौथा नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है, जो अब एक तक 76 कैच पकड़ चुके हैं। पांचवें नंबर पर क्विंटन डी कॉक हैं जिन्होंने अब तक 66 कैच पकड़े हैं।

Advertisment

पंजाब के खिलाफ मैच में दिखाया दम 

धोनी पंजाब के खिलाफ मैच में 5वे नम्‍बर पर बैटिंग करने उतरे। धोनी ने इस मैच में 12 गेंदों में 25 रनों की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 1 चौका और 3 छक्‍के लगाए। लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की इस सीजन की ये चौथी हार है। 

रिटायमेंट की अटकलों पर लगाया विराम 

Advertisment

आईपीएल सीजन की शुरुआत से ही धोनी के संन्‍यास और उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर तमाम खबरें आ रही थी। चेन्‍नई के कोच स्‍टीवन फ्लेमिंग ने भी धोनी को लेकर कहा था कि उनके घुटने ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए 10 ओवर तक बैटिंग नहीं कर सकते। हालां‍कि कुछ समय पहले ही धोनी ने एक इंटरव्‍यू में साफ किया था कि वे अभी संन्‍याास नहीं लेने वाले हैं। उन्‍होंने कहा था कि महीने बाद में 44 साल का हो जाऊंगा, मेरे पास सोचने के लिए 10 महीने होंगे। 

dhoni IPL
Advertisment
Advertisment