/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/s1M39fqycOP6JHnDXCV7.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल का 18वा सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स और महेंद्र सिंह धोनी दोनों के लिए बेहद खराब रहा। पांच बार की आईपीएल चैंपियन अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है। मंगलवार को चेन्नई को राजस्थान के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंद में 16 रन की पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन प्रभावित करने वाले बल्लेबाजों को गुरु मंत्र दिया।
200 की स्ट्राइकर रेट से रन बनाने की बताई ट्रिक
धोनी ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे समेत सभी युवा बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा कि उम्मीद बढ़ने पर खुद को दवाब में न लाएं। धोनी ने दवाब की स्थिति में भी खुद को शांत रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी पूरी क्षमता को महसूस करना चाहते हैं , तो आपको ऐसा करना होगा। पोस्ट प्रजेंटेशन के बाद बोलते हुए कप्तान ने कहा कि ''उन्हें निरंतरता की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन अगर आप 200 प्लस का स्ट्राइक रेट चाहते हैं तब निरंतरता बरकरार रखना मुश्किल होगा। उनके पास किसी भी स्थिति में छक्के जड़ने की काबिलियत है। जब आपसे उम्मीदें बढ़ जाएं तब प्रेशर मत लो। सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सीखो; ये सबकुछ गेम को समझने से जुड़ा है। मेरी उन सभी युवाओं को यह सलाह है जिन्होंने अच्छा किया है।''
मैच में धोनी ने बनाए 17 गेंद में 16 रन
43 साल के धोनी ने इस मैच में 17 गेंद में 16 रन की छोटी सी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही बाउंड्री लगाई। धोनी ने आईपीएल में 13 मैचों में 196 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइकर रेट 137 का रहा। मंगलवार को खेले गए मैच में सीएसके ने 20 ओवर में 187 रन का स्कोर बनाया। आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने ये लक्ष्य 18वे ओवर में ही हासिल कर लिया।