/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/YhIU5ksiNUg4Vy8DZdrs.jpg)
Jun 3, 2025 Virat Kohli couldn't hold his tears back after the win
अहमदाबाद, वाईबीएन स्पोर्ट्स।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पंजाब किंग्स को फाइनल में हराने के बाद जब विराट कोहली की आंखों से आंसू छलके, तो पूरा स्टेडियम भावुक हो उठा।
विराट कोहली के लिए यह लम्हा काफी यादगार रहा। पंजाब के खिलाफ उन्होंने फाइनल मुकाबले में 43रनों की शानदार और जुझारु पारी खेली। उनकी इस पारी ने एक तरह से टीम की नींव को मजबूत करने का काम किया।
विराट कोहली का लंबा सफर
विराट कोहली, जिन्होंने 2008 से RCB के साथ एक लंबा सफर तय किया है, आखिरकार उस सपने को जीते हुए दिखे जिसके लिए उन्होंने सालों तक पसीना बहाया। जीत के बाद मैदान पर घुटनों पर बैठकर रोते हुए कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके आंसू सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, एक जज्बे की कहानी बयां कर रहे थे।
जीत तय होते ही अपने आंसू पर काबू नहीं पा सके विराट मैदान पर घुटने के बल बैठकर रो पड़े । उनके साथ ही 18 साल से ‘ई साला कप नामडे’ का मंत्र जप रहे आरसीबी के प्रशंसकों की आंखें भी नम हो गई । अब तक तीन बार फाइनल में मिली नाकामी की यादें भी खुशी के इन आंसुओं में धुंधली हो गई।
अनुष्का ने जाहिर की खुशी
अनुष्का शर्मा, जो स्टेडियम में मौजूद थीं, ने भी इस जीत पर खुशी जाहिर की और कोहली के साथ भावनात्मक पल साझा किया।यह जीत RCB और उनके फैंस के लिए एक ऐतिहासिक पल था, जिसने वर्षों के इंतजार को समाप्त किया।