Advertisment

IPL ने बढ़ाई इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों की टेंशन, हो गई बड़ी दिक्‍कत

17 मई से IPL का रोमांच फिर से मैदान पर लौटेगा। इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है। उनको क्‍लब और क्रिकेट में किसी एक को चुनना होगा।

author-image
Suraj Kumar
English player in ipl
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत-पाक तनाव के बाद आईपीएल एक बार फिर से शुरु होने वाला है। बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। 17 मई से टूर्नामेंट का रोमांच फिर से मैदान पर लौटेगा। इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच इंग्‍लैंड के खिलाडियों की टेंशन बढ़ गई है। उनको क्‍लब और क्रिकेट में किसी एक को चुनना होगा।

Advertisment

29 मई से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 

आईपीएल में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई, 1 जून और 3 जून को होने वाली वनडे सीरीज के चलते अब उनके सामने क्लब और देश के बीच चुनाव की स्थिति बन गई है।

ये खिलाड़ी हैं आईपीएल का हिस्‍सा 

Advertisment

फिलहाल, फिल साल्ट, जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल के बचे हुए मैच खेलते नजर आएंगे। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में उनके जल्द इंग्लैंड लौटने की संभावना है। सैम करन और जैमी ओवर्टन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, जिससे ये दोनों खिलाड़ी भी इंग्लैंड टीम के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

हालांकि असली चुनौती कुछ खिलाड़ियों को लेकर है। जोस बटलर, विल जैक्स, रीस टॉप्ली, साथ ही साल्ट, बेथेल और लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी अब दुविधा में हैं। उन्हें तय करना है कि वे आईपीएल के प्लेऑफ को प्राथमिकता देंगे या फिर इंग्लैंड की वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे। ईसीबी (ECB) और खिलाड़ियों के बीच इस विषय पर चर्चा जारी है, लेकिन समय कम होने के कारण इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गई है।

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के सामने भी यहीं परेशानी 

Advertisment

आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वापस फिर से आने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि उनके प्लेयर्स को वापस खेलने जाना है या नहीं इसका फैसला वह खुद करेंगे जिसमें हम उनके साथ हैं। टीम मैनेजमेंट उन सभी प्लेयर्स के साथ मिलकर काम करेगा जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वाड का हिस्सा होंगे और आईपीएल मैचों में खेलने का फैसला लेते हैं। वहीं हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार उनसे संपर्क बनाएं हुए हैं। बता दें कि आईपीएल में अभी भी 13 ग्रुप मुकाबले बाकी हैं।

 IPL | IPL 2025

IPL IPL 2025
Advertisment
Advertisment