Advertisment

IPL सस्‍पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों ने भारत छोड़ा

जैसे ही स्थगन की घोषणा हुई, खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए पहली उपलब्ध फ्लाइट से रवाना होने लगे। उम्मीद है कि शनिवार तक ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ देंगे।

author-image
Suraj Kumar
IPL 2025, India Pakistan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। अगर मई में आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबलों की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो को जानकारी मिली है कि अगर भारत सरकार से हरी झंडी मिलती है, तो इन तीन शहरों में टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की योजना पर काम किया जा सकता है। 

भारत पाक तनाव के बाद पोस्‍टपोन हुआ आईपीएल 

भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने के लिए कोई अंतिम तारीख तय की है या नहीं।

हालांकि बीसीसीआई ने इन तीन वेन्यू को तैयार रखने का फैसला पहले ही ले लिया है, लेकिन अधिकारियों ने माना है कि मौजूदा हालात में आईपीएल को जल्दी शुरू करना चुनौतीपूर्ण होगा। फ्रेंचाइजियों को शुक्रवार को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दे दी गई थी, और कई टीम अधिकारियों ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में संकेत दिया कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैच इस साल के बाद के हिस्से में कराए जा सकते हैं।

शनिवार तक भारत छोड़ देंगे विदेशी खिलाड़ी 

अगर मई में आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाना होगा। जैसे ही स्थगन की घोषणा हुई, खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए पहली उपलब्ध फ्लाइट से रवाना होने लगे। उम्मीद है कि शनिवार तक ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ देंगे।

Advertisment

फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि अगर टूर्नामेंट मई के आखिरी हिस्से में दोबारा शुरू होता है, तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी लौट सकते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अगर टूर्नामेंट की विंडो 25 मई से आगे जाती है तो फिर कोई गारंटी नहीं होगी। इसकी वजह कई खिलाड़ियों की द्विपक्षीय सीरीज की व्यस्तता और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल है।

57 मुकाबले हो चुके हैं पूरे 

आईपीएल 2025 के अब तक 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और 58वां मैच आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जो 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया। आईपीएल ने अब तक यह तय नहीं किया है कि उस मैच को दोबारा खेला जाएगा या नहीं।

अभी भी लीग स्टेज के 12 मुकाबले बचे हैं, और उसके बाद चार प्लेऑफ मैच हैं। पहले हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता को क्वालिफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करनी थी।

rcb | csk 

csk rcb IPL
Advertisment
Advertisment