Advertisment

दोस्‍त दोस्‍त ना रहा ..... बुरे वक्त में दोस्‍त ने भी छोड़ा Dhoni का साथ

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जितने बड़े खिलाड़ी वो हैं और जितनी इज्जत कमाई है वो अब लुटा रहे हैं।  2023 में टीम को मिली फाइनल में जीत के बाद ही उनको संन्यास ले लेना चाहिए था। 

author-image
Suraj Kumar
manoj tiwari and dhoni
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

आईपीएल2025 के शुरुआत से ही धोनी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनका रिटायरमेंट, फॉर्म, सेहत , बैटिंग पोजीशन सहित कई सवाल धोनी को घेरे हुए हैं। अब तो उनके दोस्‍त और साथी खिलाड़ी ने मनोज तिवारी भी उन पर उंगली उठाने लगे हैं। उन्होंने साफ कहा कि जितने बड़े खिलाड़ी वो हैं और जितनी इज्जत कमाई है वो अब लुटा रहे हैं।  2023 में टीम को मिली फाइनल में जीत के बाद ही उनको संन्यास ले लेना चाहिए था। 

धोनी से हो नहीं पा रहा- मनोज तिवारी 

उन्होंने बात करते हुए कहा कि  “मुझे माफ करें अगर मैं थोड़ा सख्त हो रहा हूं। उन्हें 2023 IPL के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था। वह उनका सबसे अच्छा समय था। उन्होंने सालों में जो इज्जत कमाई है वह खोते जा रहे हैं। पिछले दो सालों में फैंस उन्हें उस रंग में नहीं देख पाए हैं। देखिए कैसे चेन्नई के फैंस सड़कों पर आकर इंटरव्यू दे रहे हैं। वो काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब उनसे नहीं हो पा रहा”

बैटिंग पोजीशन बना बहस का विषय 

धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर भी अलोचना हो रही है। वे मैच में 9वे नम्‍बर तक बैटिंग करने आ रहे हैं। धोनी की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर आलोचना के बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि धोनी अपने घुटने की समस्या के कारण 10 ओवर तक लगातार बल्लेबाजी नहीं कर सकते।

उन्‍हें छोड़ देना चाहिए - मनोज तिवारी  

मनोज ने आगे कहा, “वह कोशिश कर रहे हैं। स्टीफन फ्लेमिंग ने भी कहा कि धोनी 10 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर सकते। लेकिन मुझे समझ में नहीं आता, जब आप 20 ओवर से ज्यादा फील्डिंग कर सकते हैं, जहां आपको उठना-बैठना, कैच पकड़ना, रनआउट करना होता है, तब आपके घुटने में दर्द नहीं होता, लेकिन जब टीम को जीतने में मदद करने की बात आती है, तो आप 10 ओवर की बात करते हैं। सभी फैसले उनके इर्द-गिर्द लिए जा रहे हैं लेकिन टीम के लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा है। मुझे लगता है कि उन्हें एक मजबूत निर्णय लेना चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि यह काम नहीं कर रहा है और उन्हें छोड़ देना चाहिए,”

IPL
Advertisment
Advertisment