Advertisment

IPL 2025 : 'गब्बर' का टूटेगा रिकॉर्ड,  इतिहास बनाने से 37 चौके दूर हैं रन मशीन विराट कोहली

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस सीजन गजब की लय में दिख रहे हैं। उनके बल्ले से अब तक चार हाफ सेंचुरी आई है और उन्होंने टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है। 

author-image
Mukesh Pandit
Virat & shikhar dhawan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस । इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस सीजन गजब की लय में दिख रहे हैं। उनके बल्ले से अब तक चार हाफ सेंचुरी आई है और उन्होंने टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है। यही वजह है कि आरसीबी इस सीजन प्ले ऑफ में जाने वाली चार टीमों में से एक मानी जा रही है। टीम ने 8 मैच में से 5 जीत दर्ज की है। 10 अंकों के साथ आरसीबी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।  IPL2025 | Ipl Ipl2025 | Virat | virat and dhoni friendship | shehnaaz on virat kohli 

Advertisment

कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं विराट

विराट जिस फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं वह आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। इसमें पूर्व आईपीएल खिलाड़ी शिखर धवन का आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है। चलिए आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने अब तक आईपीएल के इतिहास में कितनी बाउंड्री लगाई हैं और धवन से आगे निकलने के लिए उन्हें कितनी बाउंड्री की और जरुरत है।

धवन ने आईपीएल में 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके लगाए

Advertisment

आईपीएल में शिखर धवन ने कई टीमों के लिए अपना योगदान दिया है। धवन ने आईपीएल में 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके लगाए। विराट कोहली ने 260 मैच की 252 पारियों में 732 चौके लगाए हैं। विराट धवन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 37 चौके दूर हैं। विराट के बाद डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर हैं। वार्नर के नाम आईपीएल में 663 चौके हैं। इसके लिए उन्होंने 184 मैच की 184 पारियां ली है। वार्नर इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 609 चौके लगाए हैं। इसके लिए उन्होंने 265 मैच की 259 पारियां ली हैं। पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 502 चौके लगाए। इसके लिए उन्होंने 193 मैच की 179 पारियां ली हैं।

कोहली ऑरेंज कैप की रेसमें

इस सीजन विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं। 8 मैच की 8 पारियों में 322 रन बनाकर कोहली 8वें नंबर पर हैं। कोहली का इस सीजन में 73 सर्वाधिक स्कोर। 64.40 की एवरेज, 140.00 का स्ट्राइक रेट रहा है। चार हाफ सेंचुरी के साथ उन्होंने 27 चौके और 11 छक्के जड़े।

Advertisment

Virat IPL2025 shehnaaz on virat kohli virat and dhoni friendship Ipl Ipl2025
Advertisment
Advertisment