Advertisment

नर्वस और चिंतित करने वाला था IPL 2025 नीलामी का अनुभव : केएल राहुल

केएल राहुल आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने पिछले साल की नीलामी को याद किया। राहुल ने पिछले तीन सीजन तक लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की कप्तानी की थी,

author-image
Ranjana Sharma
केएल राहुल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।

केएल राहुल आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने पिछले साल की नीलामी को याद किया। राहुल ने पिछले तीन सीजन तक लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की कप्तानी की थी, लेकिन इस बार नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा। टीम ने अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। हालांकि, राहुल इस सीजन में सिर्फ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे, क्योंकि दिल्ली ने अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाया है।

 फ्रेंचाइजी पर सही टीम चुनने का होता है दबाव 

राहुल ने जियो हॉटस्टार पर नीलामी को लेकर कहा क‍ि यह एक तनावपूर्ण अनुभव था। एक खिलाड़ी के रूप में यह जानना मुश्किल होता है कि आपको कौन सी टीम खरीदेगी। मैंने सालों से देखा है कि नीलामी कितनी अनिश्चित होती है। पिछले तीन सालों में मैं कप्तान रहा हूं, इसलिए टीम बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहा हूं। मुझे पता है कि फ्रेंचाइजी पर सही टीम चुनने का कितना दबाव होता है। लेकिन खिलाड़ी के नजरिए से यह और भी कठिन होता है, क्योंकि इससे आपका करियर दांव पर लगा होता है।

यह भी पढ़ें: WPL 2025 : मेग लैनिंग की शानदार पारी के दम पर DELHI ने UP को सात विकेट से हराया

नीलामी के समय में नर्वस था 

उन्होंने आगे कहा क‍ि नीलामी खिलाड़ी के भविष्य को तय कर सकती है या उसे नई चुनौतियों में डाल सकती है। मैं नर्वस था, थोड़ा चिंतित भी था, लेकिन साथ ही मुझे लगा कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम है। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर मैं खुश हूं। टीम के मालिक पार्थ जिंदल मेरे करीबी दोस्त हैं और हमने क्रिकेट के अलावा भी कई चीजों पर चर्चा की है। मुझे पता है कि वह खेल को लेकर कितने जुनूनी हैं, और इस टीम का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। हमारे पास एक मजबूत टीम है और मैं सीजन के लिए उत्साहित हूं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की आसान जीत, गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराया

दिल्ली की टीम संतुलित 

टीम संयोजन पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली की टीम संतुलित लग रही है। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट का अच्छा मिश्रण है। उन्होंने कहा क‍ि यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा - एक नई टीम में शामिल होना, शायद यह मेरी चौथी या पांचवीं आईपीएल टीम होगी। जब भी आप किसी नई टीम में जाते हैं, कई सवाल दिमाग में आते हैं कि खिलाड़ी कैसे होंगे, मालिक टीम कैसे चलाते हैं, फैंस का क्या रिएक्शन रहेगा। लेकिन टीम का संयोजन देखकर लगता है कि सभी जरूरी पहलू कवर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL में एलएसजी के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे मिचेल मार्श

युवा ख‍िलाडि़यों के साथ खेलने का म‍िलेगा मौका 

राहुल ने आगे कहा क‍ि मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा, जो काफी रोमांचक होगा। मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे शानदार खिलाड़ी टीम में हैं। हमारी टीम मजबूत है और मैं आईपीएल के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। दिल्ली की टीम 23 मार्च को विशाखापट्टनम में राहुल की पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

Advertisment
Advertisment