/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/VMhea0WW5A2ala4R5dRL.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्टस।
आईपीएल 2025 के शुरूआत में मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ रही है, क्योंकि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल हैं। शुरुआती मैचों में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है। मुंबई के कोच महेला जयवर्द्धने ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बुमराह का न होना टीम के लिए एक मुश्किल स्थिति पैदा कर रहा है, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे और वापसी करेंगे। जयवर्द्धने ने कहा कि जसप्रीत इस समय अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। हमें फिलहाल उनके फीडबैक का इंतजार करना होगा। सब कुछ ठीक चल रहा है। हालांकि, उनका टीम में न होना एक बड़ी चुनौती है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और पिछले कई सालों से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस परिस्थिति को हम एक अवसर के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि किसी और को इस मौके का फायदा उठाने का अवसर मिलेगा।
चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ की गंभीर चोट से उबर रहे हैं। वह जनवरी से एक्शन से बाहर हैं। उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आखिरी टेस्ट मैच के दौरान लगी थी। इस चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। भारतीय चयनकर्ताओं ने जब चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान किया था, तो बुमराह को शुरुआत में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उनकी चोट के कारण उनका नाम बाहर किया गया। भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत आगरकर ने तब कहा था कि बुमराह को अपनी चोट से उबरने में कम से कम पांच सप्ताह का समय लग सकता है और वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। बुमराह की वापसी पर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी चोट के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही उन्हें मैदान पर उतारा जा सकता है।
मुंबई इंडियंस को अखरेगी बुमराह की अनुपस्थित
बुमराह के शुरुआती मैचों में अनुपस्थित रहने का असर मुंबई इंडियंस पर जरूर पड़ेगा। वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं र उनकी कमी मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण में महसूस की जाएगी। बुमराह के न होने से टीम के लिए अपने शुरुआती मैचों में दबाव बढ़ सकता है। बुमराह की सटीक और गति वाली गेंदबाजी हमेशा ही विपक्षी टीमों के लिए चुनौती रही है, और उनकी कमी से टीम को मजबूती की कमी महसूस होगी। हालांकि, मुंबई के पास जसप्रीत के स्थान पर अन्य प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, जिनसे उम्मीद की जा सकती है कि वे इस समय का फायदा उठाकर अपनी भूमिका निभाएं।
पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा
मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा, जबकि उनका पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। बुमराह के बिना मुंबई को अपनी गेंदबाजी यूनिट को एकजुट करके चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना होगा। जयवर्द्धने ने कहा कि हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हम इस चुनौती को स्वीकार करके इसे एक अवसर में बदलने की कोशिश करेंगे। बुमराह की वापसी से टीम को एक बड़ा लाभ मिलेगा, लेकिन फिलहाल हमें उनके बिना ही अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करना होगा।
टीम के लिए यह एक बड़ा टेस्ट
मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का बिना किसी मुकाबले में हिस्सा लिए आईपीएल की शुरुआत करना एक बड़ा टेस्ट साबित होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस चुनौती का सामना कैसे करती है और कैसे बाकी गेंदबाजों को जिम्मेदारी दी जाती है। बुमराह की वापसी के बाद टीम को बड़ी मजबूती मिलेगी, लेकिन फिलहाल उनके न होने से टीम की गेंदबाजी आक्रमण में एक खाली स्थान है। मुंबई इंडियंस के कोच और कप्तान की जिम्मेदारी इस बार और भी बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम के अन्य गेंदबाज बुमराह की कमी महसूस न होने दें और टीम की शुरुआत मजबूती से हो।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)