Advertisment

IPL 2025 के पहले सुपर संडे में आज भिड़ेंगी दो दिग्गज टीमें, नए कप्तानों की होगी परीक्षा

आईपीएल 2025 में आज 23 मार्च का दिन क्रिकेट फैंस के लिए खास होने वाला है! क्योंकि सुपर संडे पर दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीजन का पहला डबल हेडर रविवार को होगा।

author-image
Ranjana Sharma
ipl 2025

नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्टस। 

आईपीएल 2025 में आज 23 मार्च का दिन क्रिकेट फैंस के लिए खास होने वाला है! क्योंकि सुपर संडे पर दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीजन का पहला डबल हेडर रविवार को होगा। जिसमें पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी। खास बात यह है कि इन मैचों में दो नए कप्तान अपनी-अपनी टीमों की कमान संभालते नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इस मैच में युवा बल्लेबाज रियान पराग करेंगे, जबकि मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये नए कप्तान अपने पहले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या अपनी टीमों को जीत दिला पाते हैं।

पैट कमिंस बनाम रियान पराग

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन संभालेंगे। लेकिन उंगली की चोट के कारण शुरुआती तीन मैचों के लिए यह जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज रियान पराग को दी गई है। यह उनके लिए पहली बार कप्तानी का अनुभव होगा। आज के मुकाबलों में सभी की नजरें नए कप्तानों की रणनीतियों पर होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रियान पराग और सूर्यकुमार यादव अपनी टीमों को जीत दिला पाते हैं या नहीं।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी मुंबई

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा है। जिसके चलते सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस बार नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में खेलेगी।

IPL 2025 का कार्यक्रम

आईपीएल 2025 सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा। प्लेऑफ के मैच कोलकाता और हैदराबाद में खेले जाएंगे। जहां क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल कोलकाता में आयोजित होगा।

Advertisment

डबल हेडर का रोमांच

आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे। जो हर शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। डबल हेडर के दिन दर्शकों को क्रिकेट का डबल डोज मिलेगा। जिसमें एक ही दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।

कप्तानों का रिकॉर्ड

  • पैट कमिंस (SRH): 16 मैच, 9 जीत, 7 हार
  • हार्दिक पंड्या (MI): 14 मैच, 4 जीत, 10 हार
  • सूर्यकुमार यादव (MI): 1 मैच, 1 जीत, 0 हार
  • ऋतुराज गायकवाड़ (CSK): 14 मैच, 7 जीत, 7 हार
  • संजू सैमसन (RR): 61 मैच, 31 जीत, 29 हार, 1 बेनतीजा

टीम स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा।
खरीदे गए खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे आदि।

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

रिटेन खिलाड़ी: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी।
खरीदे गए खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, अथर्व तायडे आदि।

मुंबई इंडियंस (MI)

रिटेन खिलाड़ी: हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा।
खरीदे गए खिलाड़ी: ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, अर्जुन तेंदुलकर आदि।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

रिटेन खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी।
खरीदे गए खिलाड़ी: डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, आर. अश्विन, खलील अहमद, सैम करन आदि।

Advertisment
new rules ipl 2025 ipl 2025 best team Ipl 2025 live
Advertisment
Advertisment