Advertisment

IPL 2025 Mega Auction: 15 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला था इस बार खरीदार!

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शामिल हैं। पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए।

author-image
YBN News
IPL schedule  c

नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा, पीयूष चावला, देवदत्त पडिक्कल, शार्दुल ठाकुर, और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए। यह आश्चर्यजनक है कि इन अनुभवी खिलाड़ियों को कोई टीम नहीं खरीदना चाहती थी।

विलियमसन का अनसोल्ड रहना थोड़ा हैरान करने वाला

वॉर्नर ने बिग बैश लीग में शानदार फॉर्म में रहते हुए पाकिस्तान सुपर लीग 2025 ड्राफ्ट में कराची किंग्स द्वारा चुने जाने में सफलता पाई है। वहीं, विलियमसन का अनसोल्ड रहना थोड़ा हैरान करने वाला है, खासकर उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर इन खिलाड़ियों का क्या होता है। क्या वे किसी अन्य लीग या अंतरराष्ट्रीय सीरीज में वापसी करेंगे? यह तो समय ही बताएगा।

आईपीएल 2025: ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट:

Cane Williamson
केन विलियमसन -otograph: (file)

केन विलियमसन - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

न्यजीलैंड के केन विलियमसन सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2018 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और नियमित कप्तान डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में SRH को फाइनल तक पहुंचाया। विलियमसन की बल्लेबाजी की क्षमताएं किसी से कम नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने सभी परिस्थितियों और प्रारूपों में रन बनाए हैं। सनराइजर्स के पास अपने प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों का एक मजबूत सेट होने के कारण, विलियमसन को अक्सर अपने अवसरों का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है, तो वे इसका पूरा फायदा उठाते हैं।

Advertisment
steve smith
स्टीव स्मिथPhotograph: (file)

स्टीव स्मिथ - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अभी तक कुल 103 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं। वह आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम के कप्तान भी रहे चुके हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि स्टीव स्मिथ को एमएस धोनी की जगह टीम की कमान सौंपी गई थी, तब वह काफी सुर्खियों में रहे थे।

 जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो: (file)

जॉनी बेयरस्टो - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

Advertisment

जॉनी बेयरस्टो 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के 50 मैच में उनके नाम दो शतक और नौ अर्धशतकों के साथ 1589 रन दर्ज हैं। 2019 से 2021 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, जहां उनकी फीस दो करोड़ 20 लाख रुपये थी।  2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 207 प्रतिशतक बढोत्तरी के साथ उन्हें 6 करोड़ 75 लाख की मोटी रकम में खरीदा था। तब से वह इसी टीम का हिस्सा थे। मगर मेगा ऑक्शन से पहले न तो पंजाब ने उन्हें रिटेन किया और न किसी दूसरी टीम ने इस पावर हिटर पर बोली लगाई।

david warner
 डेविड वॉर्नरPhotograph: (file)

 डेविड वॉर्नर - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को कोई खरीददार नहीं मिला. उन्होंने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. लेकिन नीलामी में किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

Advertisment
Shardul Thakur
 शार्दुल ठाकुर: (file)

 शार्दुल ठाकुर - बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

शार्दुल ठाकुर को 2014 आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP,अब पंजाब किंग्स) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था और 2015 में उन्होंने आईपीएल में पदार्पण किया था। लेकिन आईपीएल 2016 में रिलीज होने से पहले उन्होंने उस सीजन में सिर्फ एक मैच खेला था।  ठाकुर को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट में ट्रेड किया गया और फिर आईपीएल 2018 की नीलामी में 2.4 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल कर लिया गया - यह तब हुआ जब उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वह 2018 से 2021 तक चार सीज़न के लिए CSK के साथ रहे। इस बार उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला्। ठाकुर को आईपीएल 2022 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 10.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था और फिर आईपीएल 2023 से पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सौंप दिया गया था।

Mayank Agarwal

- मयंक अग्रवाल - बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मयंक अग्रवाल अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह आईपीएल 2023 और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में खासा प्रभावित किया है. इस वजह से तकरीबन सारी टीमें ऑक्शन में मयंक अग्रवाल पर दांव खेल सकती है.

इन खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने से यह साबित होता है कि आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी अनसोल्ड नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर इन खिलाड़ियों का क्या होता है।

Advertisment
Advertisment