/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/fdxRQ7NOdLe2BsC0ouiw.jpg)
Ishan Kishan slammed his first IPL hundred Photograph: (BCCI)
नई दिल्लीस वाईबीएन स्पोर्ट्स।
IPL 2025: ईशान किशन के तूफानी शतक और ट्रेविस हेड के पचासे की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर 18वें सीजन का जीत के साथ शुभारंभ किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/SyEIWW5tcrv21PtNRsTP.jpg)
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय
राजस्थान के कप्तान जुरेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में हैदराबाद की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। दोनों ने मिलकर 19 गेंदों पर 45 रन जड़ दिए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर महेश तीक्षणा ने अभिषेक का शिकार किया। शर्मा ने 5 चौकों की बदौलत 11 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
हेड और ईशान किशन के बीच 85 रन की पार्टनरशिप
सके बाद हेड ने ईशान किशन के साथ 85 रन की पार्टनरशिप की। शतक की ओर बढ़ रहे हेड 10वें ओवर में कैच आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और 67 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में हेड ने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। दूसरी छोर से ईशान प्रहार करना जारी रखा। वह 47 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11 चौके और 6 सिक्स जड़े।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल कैच आउट हो गए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सिमरजीत सिंह ने कप्तान रियान पराग को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। रियान ने 1 चौके की मदद से 4 रन की पारी खेली। 50 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा। नीतीश राणा ने 8 गेंदों पर 2 चौके लगाए और 11 रन बनाए।
इम्पैक्ट प्लेयर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर संजू सैमसन को हर्षल पटेल ने अपने जाल में फंसाया। चोटिल सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए। अगले ही ओवर में ध्रुव जुरेल भी कैच आउट हो गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और 5 चौके-6 छक्के लगाए।