Advertisment

IPL 2025 के लिए नई गेंदों पर भी काम कर रहे हैं Varun Chakaravarthy निरंतरता पर दे रहे ध्यान,

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख स्पिनर और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का मानना है कि निरंतरता ही सफलता की कुंजी है। वह अपनी गेंदबाजी में नयी विविधता जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।

author-image
Ranjana Sharma
_Varun Chakraborty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन  स्‍पोर्टस। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख स्पिनर और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का मानना है कि निरंतरता ही सफलता की कुंजी है। वह अपनी गेंदबाजी में नयी विविधता जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। फिटनेस चुनौतियों से जूझने के बाद चक्रवर्ती ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह आईपीएल 2025 में भी अपनी कला को और निखारने की कोशिश कर रहे हैं। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नौ विकेट हासिल किए। वह भारतीय स्पिन चौकड़ी का अहम हिस्सा बने। 

वरुण को अच्‍छे प्रदर्शन की है उम्‍मीद

वरुण चक्रवर्ती (33 वर्ष) ने एक विज्ञप्ति में कहा क‍ि सबसे महत्वपूर्ण चीज निरंतरता है। जिस पर मैं लगातार काम कर रहा हूं। यह महारत हासिल करने के लिए सबसे कठिन चीज है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इसे हासिल कर लूंगा। उन्होंने आगे कहा क‍ि साथ ही मैं कुछ नई गेंदों पर भी काम कर रहा हूं।  मुझे उम्मीद है कि आगामी मैचों में इनका उपयोग करके मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

कोहली से होगा वरुण का सामना 

केकेआर के लिए आईपीएल 2025 का अभियान शनिवार को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ शुरू होगा। इस सत्र के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में चक्रवर्ती का सामना आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से होगा। हालांकि चक्रवर्ती ने बेंगलुरु के खिलाफ किसी खास प्रतिद्वंद्विता से इनकार करते हुए कहा क‍ि कुछ खास नहीं, बस उन मैचों की परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे विकेट लेने में मदद मिली। हमे हर बार अनुकूल परिस्थितियां मिलीं, जिसके कारण मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाया।

टीम बहुत अच्छी दिख रही 

इस बार केकेआर में अजिंक्य रहाणे के रूप में नया कप्तान है और टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो मेंटर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। चक्रवर्ती ने कहा क‍ि टीम बहुत अच्छी दिख रही है। यह बस तालमेल बिठाने और सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश के साथ निरंतर प्रदर्शन करने की बात है। अगर हम पहले तीन मैचों में सही ‘कोर’ टीम बना पाए तो इस सत्र में हमारे पास अच्छा मौका होगा।

Advertisment
Advertisment