Advertisment

दीवानगी... दीवानगी... दीवानगी है... IPL 2025 Open Ceremony में सजी सुरों की शाम, 18वें सीजन का रंगारंग आगाज

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शनिवार की शाम कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में आईपीएल की ओपन सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें क्रिकेट प्रेमियों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था।

author-image
Ranjana Sharma
IPL Open Ceremony (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शनिवार की शाम कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में आईपीएल की ओपन सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें क्रिकेट प्रेमियों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। इस कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के संबोधन से हुई। जिन्होंने इस खास मौके पर दर्शकों का दिल जीत लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन में खचाखच भरे दर्शकों ने इस शानदार आयोजन को देखा और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने।

श्रेया के सुरों ने दर्शकों को झूमने पर क‍िया मजबूर 

कार्यक्रम में सुरों की जादूगरी को और भी खास बनाने का काम किया बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने। उन्होंने अपनी आवाज़ से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत को एक नई पहचान दी। श्रेया ने अपने शानदार गायन से सभी का दिल जीत लिया, जब उन्होंने बंगाली गाना "आई जीमें तुमार, घूमर-घूमर और पत्‍थर है वो, देखो-देखो है शाम बड़ी दीवानी आद‍ि गीतों से शाम को और भी खास बना द‍िया। जैसे ही वह गाने के सुरों में डूबीं, दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया और पूरा मैदान झूम उठा। इस दौरान हर कोई इस संगीत और अद्भुत प्रदर्शन का आनंद लेने में डूबा हुआ था। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान और श्रेया घोषाल के अलावा दिशा पटानी और करण औजला ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस रंगारंग शाम ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उत्साह और जोश भर दिया, और इस सीजन के रोमांचक मैचों का बेसब्री से इंतजार बढ़ा दिया।

केकेआर और आरसीबी के बीच होगा पहला मुकाबला 

पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में 7:30 बजे से खेला जाएगा।  इस बार के आईपीएल में 10 टीमें मैदान में उतरने वाली हैं। जो एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी। सभी टीमों का लक्ष्‍य इस बार का आईपीएल ख‍िताब अपने नाम करने करने का लक्ष्‍य होगा।  हालांकि शनिवार की शाम का यह कार्यक्रम इस बात का संकेत था कि इस सीजन के मुकाबले उतने ही शानदार होंगे जितना इस उद्घाटन समारोह ने दिलचस्पी और जोश से भरा था। आईपीएल के इस 18वें सीजन की शुरुआत ने यह साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट लीग सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक महोत्सव है, जो हर बार नए जोश और उत्साह के साथ शुरू होता है।
ipl 2025 highlight आईपीएल मैच कब शुरू होगा drs ipl 2025 ipl 2025 best team
Advertisment
Advertisment