/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/NbXJ8Tga2RLjIhwFAvjY.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/yu5Lu12h58x55tTGfDaX.jpg)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने सिक्का उछाला। अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/hL5TlfvqNSSJ5iO6uKkX.jpg)
सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे। दोनों ने क्रमश: 13 और 29 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/9oSjWEOviAZyqHGHinGB.jpg)
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम ने निरंतर विकेट खोए। राजस्थान की तरफ से विकेट कीपर ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/OWEUVNdyaUBRa1GnB6ZA.jpg)
टेलएंडर जोफ्रा आर्चर ने अंतिम ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 7 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसकी बदौलत राजस्थान 150 के पार पहुंचा। इस दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/GCVtDQo6bomOOC6VRFSZ.jpg)
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने अपना पहला विकेट माईन अली के रूप में खाेया। वे सुनील नरेन की जगह खेलने उतरे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/zMIPhesOjxDy2qIf5EGj.jpg)
केकेआर की तरफ से डिकॉक ने 61 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और छह छक्के भी लगाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/pWhUxJ7AgjIQ9CNbBNnm.jpg)
कोलकाता ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। डिकाॅक को 'मैन द मैच' का अवार्ड के लिए चुना गया। राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/R4fneyLAdcKBz6V1KjKi.jpg)
13 साल के वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। उनको राजस्थान ने 1.1 करोड़ में खरीदा था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)