Advertisment

KKR vs RR : कोलकाता ने खोला जीत का खाता, राजस्‍थान को 8 विकेट से दी शिकस्‍त

आईपीएल 2025 के छठे मैच में केकेआर ने राजस्‍थान को 8 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने राजस्‍थान को 151 के स्‍कोर पर ही रोक दिया। फिर 8 विकेट से आसान सी जीत हासिल कर ली।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
RR vs KKR

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

आज आईपीएल 2025 का छठा मैच केकेआर और राजस्‍‍थान के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने क्‍वांटन डिकॉक की 97 रनों की नाबाद पारी की दम पर राजस्‍थान को 8 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता ने ये मैच 17.3 ओवर में ही जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम ने अंक में दो अंक भी अर्जित कर लिए हैं। केकेआर के कप्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  

बैटिंंग के बाद बॉलिंग में भी फीका रहा राजस्‍‍थान

मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स की बैटिंग बेहद ही खराब रही। टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्‍छा स्‍कोर नहीं कर पाया। टीम ने 9  विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। राजस्‍थान की ओर से सबसे अधिक रन विकेटकीपर बल्‍लेबाज ध्रुव जुरेल (33) ने बनाए। कप्‍तान रियान पराग एक बार फिर से फेल रहे। वे 25 रन बनाकर वरुण का शिकार बने। इसके बाद टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट भी पूरी तरह से फेल रहा। टीम ने 7 बॉलर्स को आजमाया लेकिन जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई भी विकेट नहीं ले पाया।  

क्विंटन डिकॉक ने खेली 97 रनों की नाबाद पारी 

सलामी बल्‍लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे डिकॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं, रघुवंशी 17 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के सभी बॉलर्स ने विकेट लिए।   

फिर चला वरुण का जादू 

पिछले मैच में फीके रहे वरुण का जादू इस मैच में खूब चला। वरुण ने 4 ओवर में महज 17 रन दिए। साथ ही 2 विकेट भी लिए। उन्होंने राजस्थान के कप्तान रियान पराग और वनिंदू हसरंगा को पवेलियन भेजा।

अंक तालिका में केकेआर

Advertisment

केकेआर इस जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान से छठे नंबर पर पहुंच गई है। 2 मैचों के बाद टीम के 2 अंक हैं, उसका नेट रन रेट -0.308 है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार दूसरी हार है, वह तालिका में सबसे नीचे पायदान (10वें) पर है। 

Advertisment
Advertisment