/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/VZLjODrpH6dl7gX3oCFi.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल का हर सीजन कुछ और कुछ बुरी यादें देकर जाता है। हरभजन सिंह और श्रीसंथ का थप्पड़ कांड तो सभी को याद ही होगा। मंगलवार को केकेआर और डीसी के मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब डीसी के गेंदबाज कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को एक के बाद थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Yo kuldeep watch it pic.twitter.com/z2gp4PK3OY
— irate lobster🦞 (@rajadityax) April 29, 2025
बात- बात में कुलदीप ने जड़ दिए थप्पड़
दरअसल मैच के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को एक थप्पड़ मार दिया। पहले थप्पड़ के बाद रिंकू सिंह ने कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। लेकिन दूसरे थप्पड़ के बाद रिंकू सिंह के चेहरे के हाव- भाव बदल गए। वे कुलदीप पर गुस्सा करते नजर आए। हालांकि इसके बाद क्या हुआ, इसका वीडियो मौजूद नहीं है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कुलदीप की आलोचना
वायरल वीडियो क्लिप में कोई ऑडियो नहीं है, इसलिए कुलदीप की हरकत के पीछे का संदर्भ पता नहीं चल पाया है। न ही कमेंटेटरों ने मैच के बाद अपने विश्लेषण के दौरान इस घटना के बारे में कुछ कहा. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स कुलदीप से नाराज नजर आए। उन्होंने इसे उनका सबसे खराब व्यवहार बताया। जबकि कुछ ने बीसीसीआई से कुलदीप यादव बैन करने की मांग कर डाली।
14 रनों से गंंवाया दिल्ली ने मैच
आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के हाथों 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के कोलकाता ने 8 साल बाद उसके घर में हराया। मंगलवार को दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। कोलकाता ने 28वीं बार 200 प्लस स्कोर बनाया। 205 रन का टारगेट चेज कर रही दिल्ली 20 ओवर के बाद 9 विकेट पर 190 रन बना सकी।
हरभजन सिंह और एस श्रीसंथ के बीच हुआ था विवाद
यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल में किसी खिलाड़ी को थप्पड़ मारा गया है। टूर्नामेंट के पहले सीजन में हरभजन सिंह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने में नाकाम रहे थे। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच मैच के ठीक बाद एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। तब स्पिनर को टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।