/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/HSVM8veQE7PXBkUtGGrJ.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी इस समय चर्चा में बने हुए हैं। अपने खेल से इतर वे अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिग्वेश को अपने सेलीब्रेशन के चलते आईपीएल में दो बार जुर्माना झेलना पड़ा था। इसके लिए उनके डिमेरिट पोइंट भी दिए गए। इसके बावजूद भी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 8 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में दिग्वेश राठी ने फिर वही सेलीब्रेशन दोहराया।
सुनील नरेन को आउट कर किया नोटबुक सेलीब्रेशन
इस बार दिग्वेश अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने आदर्श सुनील नरेन को आउट करने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाने के कारण चर्चा में हैं। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में राठी ने नरेन का कीमती विकेट लिया और उसके बाद एक नया जश्न मनाया। राठी ने केकेआर की पारी के 7वें ओवर में एक गुगली गेंद डाली। नरेन गेंद को ठीक से समझ नहीं पाए और एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में चूक गए। सुनील नरेन को आउट करने के बाद वो जमीन पर नोटबुक सेलीब्रेशन करते नजर आए।
दो बार जुर्माना झेल चुके हैं दिग्वेश राठी
राठी पर अब तक खेले सिर्फ 5 मैचों में ही इस सिग्नेचर सेलीब्रेशन के लिए दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है। मुंबई के खिलाफ उन्होंने नमन धीर को आउट करने के बाद यह सिग्नेचर वाला सेलीब्रेशन किया था। इसके चलते उन पर 5.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। यह आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन था। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद भी यह सिग्नेचर सेलीब्रेशन किया था। इससे भी उन्हें एक डिमेरिट अंक मिला था। अब उनके डिमेरिट अंकों की संख्या 2 हो गई है और एक और डिमेरिट अंक जुड़ते ही उन पर एक मैच का बैन लग सकता है। आईपीएल 2025 में, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी ने अब तक 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं, उनका औसत 18.14 और इकॉनमी रेट 7.47 है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)