Advertisment

IPL 2025 : लखनऊ के कप्‍तान Rishabh Pant ने कप्‍तानी को बताया चैलेंजिंग

आईपीएल की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने अपनी कप्‍तानी के बारे में बात की। उन्‍होंने कहा कि वे पिछले कुछ वर्षों से लगातार सीख रहे हैं। एक कप्‍तान के रूप में वे में वे टीम में एक्टिव रहना चाहते हैं। 

author-image
Suraj Kumar
Rishabh Pant
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

आईपीएल की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने अपनी कप्‍तानी के बारे में बात की। उन्‍होंने कहा कि वे पिछले कुछ वर्षों से लगातार सीख रहे हैं। एक कप्‍तान के रूप में वे में वे टीम में एक्टिव रहना चाहते हैं। 

पंत ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से की खास बातचीत 

पंत ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा,"मैं सक्रिय रहना चाहता हूं, और यह कुछ ऐसा है जो मैंने पिछले दो सालों में सीखना शुरू किया है। प्रबंधन और खिलाड़ियों के साथ जितना अधिक संवाद होगा, बंधन उतना ही बेहतर होता जाएगा। एक ऐसा चैनल होना चाहिए जो संदेश भेज सके ताकि पूरा समूह एक ही विचार प्रक्रिया को प्राप्त कर सके और उस पर काम कर सके

यह भी पढें :IPL 2025 : मुम्‍बई इंडियंस के कप्‍तान Hardik Pandya ने कहा, 'टीम ने पिछली साल से लिया सबक'

Advertisment

यह आईपीएल में कप्तानी का एक चुनौतीपूर्ण पहलू है क्योंकि बहुत सारे वरिष्ठ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और आप उनसे कैसे संवाद करते हैं? इसलिए हर कोई उसी दिशा में काम करता है, जिस दिशा में आप अपनी टीम को रखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण चीजों में से एक है। मैं ऐसा व्यक्ति बनना चाहता हूं जो खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता दे।''

पंत ने आगे कहा कि " वे ऐसे व्‍यक्ति बनना चाहते हैं खिलाड़ी खुद आकर खुलकर अपनी बात रख सकें। इसे करना कहने से ज्यादा आसान है क्योंकि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से बहुत प्रयास की आवश्यकता होती है।"

पंत हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था। वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनका उद्देश्‍य टीम का खिताब दिलाना होगा। 

Advertisment
Advertisment