Advertisment

रो-को के साथ इस खास क्‍लब में शामिल हुए Dhoni , SRH के खिलाफ मैच में बनाया रिकॉर्ड

कैप्‍टन कूल माही ने भले ही उम्र का 43वा पड़ाव पार कर लिया हो, लेकिन वे अब भी रिकॉर्ड के रथ पर सवार हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेलते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम की है

author-image
Suraj Kumar
MS Dhoni, CSK 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। कैप्‍टन कूल माही( dhoni) ने भले ही उम्र का 43वा पड़ाव पार कर लिया हो, लेकिन वे अब भी रिकॉर्ड के रथ पर सवार हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद (srh) के खिलाफ मैच में खेलते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। वे रोहित- कोहली के साथ 400 टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।  महेंद्र सिंह धोनी जब शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरे तो यह उनका 400वां टी20 मैच था।

400 क्‍लब में शामिल हैं ये भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा : इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। रोहित शर्मा ने कुल 456 टी20 मैच खेले हैं। रोहित ने हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 से रिटायरमेंट ले लिया है।

दिनेश कार्तिक : दिनेश कार्तिक ने 412 टी20 मैचेज खेल हैं। कार्तिक अब अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। कार्तिक इस सीजन में आरसीबी के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हैं।

विराट कोहली: विराट कोहली भी 400 टी20 मैच खेलने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। कोहली आरसीबी की तरफ से टी20 मैच खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 से संन्यास ले लिया है।

Advertisment

एमएस धोनी : इस लिस्ट में सबसे ताजा एंट्री महेंद्र सिंह धोनी की है। धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में यह मुकाम हासिल किया। धोनी अब केवल आईपीएल में ही खेलते हैं।

प्‍लेऑफ से बाहर हुई सीएसके 

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्‍म हो चुकी है।सीएसके 9 में से 7  मैच हारकर पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। सीएसके को उसके बल्लेबाजों ने धोखा दिया है। जो इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। सीएसके के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से उसकी परेशानी और बढ़ गई है। 

IPL srh csk dhoni
Advertisment
Advertisment