Advertisment

DC vs SRH: mitchell starc ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

आईपीएल 2025 के 10वे मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में मिचेल स्‍टार्क ने 5 विकेट लिए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया।

author-image
Suraj Kumar
IPL 2025 , INDIA ,CSK,RR,DDD, CRICKET MATCH ,IPL TROPHY,INDIAN PREMIERE LEAGUE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

IPL 2025के 10वे मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में मिचेल स्‍टार्क ने 5 विकेट लिए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया। मिचेल ने इस मैच में एक खास  ipl records अपने नाम किया है। वो दिल्‍ली की तरफ से 5 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

दिल्‍ली के लिए बेस्‍ट बॉलिंग परफॉर्मंस 

इस मैच में मिचेल ने ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। यह रिकॉर्ड बॉलिंग परफॉरमेंस थी क्योंकि लंबे समय बाद इस फ्रेंचाइजी की ओर से किसी गेंदबाज ने पांच विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज 2008 के सीजन में अमित मिश्रा थे। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी और 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

35 साल की उम्र में किया ये कारनाम 

मिचेल 35 साल से अधिक की उम्र में 5 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अनिल कुंबले ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2009 सीजन में पांच विकेट लिए थे। अपनी पर परफॉर्मंस पर बात करते हुए मिचेल स्‍टार्क ने कहा, , "मैं 35 साल का हूं, जवान नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि अभी भी थोड़ा दम बाकी है। मैंने पिछले 15 सालों में ज़्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। मैं थोड़ा अनुभवी हूं, इसलिए युवाओं से बात करने और जहां हो सके मदद करने का मौका मिलता है। मुझे अभी भी क्रिकेट खेलने में मजा आता है, प्रतिस्पर्धा का जोश मुझे भाता है, और यही वजह है कि मैं अभी भी खेल रहा हूं।"

हैदराबाद के धुरंधरों पर भारी पडे़ मिचेल 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 10 वे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है। हैदराबाद द्वारा दिए गए 164 रन के टारगेट को टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हा‍सिल कर लिया।

IPL 2025 ipl records
Advertisment
Advertisment