Advertisment

IPL 2025: मिस्ट्री स्पिनर Varun Chakaravarthy ने कहा, "अतीत को भुलाकर आगे की तैयारिओं पर है ध्यान"

चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी स्पिन से जलवा बिखेरने वाले वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं|  उनकी पहचान मिस्ट्री गेंदबाज के तौर पर होने लगी हैं|

author-image
Suraj Kumar
varun charkarvathy, ipl 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स

IPL 2025 News चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी स्पिन से जलवा बिखेरने वाले वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं: उनकी पहचान मिस्ट्री गेंदबाज के तौर पर होने लगी हैं| क्रिकेट के इस दौर में, जहाँ किसी भी बॉलर की तकनीक ज्यादा समय तक छुपी नहीं रह सकती ऐसे में वरुण की गेंद को पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए अब भी मुश्किल है| आरसीबी के खिलाफ मैच पहले उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर बातचीत की| 

वरुण की गेंद ऐसे दे रही बल्लेबाजों को चकमा

जब वरुण से पूछा गया की वो अपनी मिस्ट्री को कैसे बरक़रार रख पाते हैं तो उन्होंने कहा, "गेंद सिर्फ़ तीन चीज़ें कर सकती है - या तो यह सीधी जाएगी, या फिर यह दाहिने या बाईं ओर टर्न करेगी। अब यह मेरे ऊपर निर्भर करता है कि मैं गेंद को किस दिशा में टर्न कराने का प्रयास करूं। इसी पर पूरी रणनीति निर्भर करती है। मैं कब और किस समय अपनी रणनीति को लागू करूंगा, यही सबसे महत्वपूर्ण होता है। साथ ही इन तीनों दिशाओं में गेंद को टर्न कराने के लिए मैं जिस अनुक्रमण (sequencing) का प्रयोग करूंगा, वह बेहद महत्वपूर्ण हैं।"

अलग - अलग फेज में कर चुका हूँ गेंदबाजी - वरुण 

वरुण ने आगे कहा, "मैं IPL के दौरान पावरप्ले, मिडिल ओवर और डेथ ओवर्स--तीनों फेज़ में गेंदबाज़ी कर चुका हूं। हर फेज़ के लिए मुझे अलग-अलग रणनीति बनानी पड़ती है। साथ ही हर बार उसकी तैयारी भी थोड़ी अलग होती है। इस सीज़न में हमारी टीम एक नए कप्तान के साथ खेल रही है, और उन्होंने मेरी भूमिका को लेकर मेरे साथ चर्चा भी की है। मैंने उनसे यह भी बात की कि मैं कहां सबसे अधिक प्रभावित साबित हो सकता हूं।"


वरुण काफी समय से शानदार फॉर्म में 

वरुण ने टीम इंडिया में वापसी के बाद से ही शानदार गेंदबाजी की है| हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने महज तीन मचों में  9 विकेट लिए थे| इसके पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ में पांच मैचों में 14 विकेट चटकाए।


"आगे की तैयारियों पर है ध्यान" 

Advertisment

उन्होंने कहा, "आप कोई भी ट्रॉफ़ी जीत लो, लेकिन आपको हमेशा शून्य से शुरुआत करनी होगी। चैंपियंस ट्रॉफ़ी मेरे लिए काफ़ी अच्छी गई, हम टूर्नामेंट जीत गए, लेकिन अब वह पुरानी बात हो गई। यह बिल्कुल ही अलग फ़ॉर्मैट है, और यहां खेल के समीकरण भी काफ़ी अलग होंगे। मुझे फिर से तैयारी करनी होगी और अपनी गेंदबाज़ी के अलग-अलग पहलुओं पर काम करना होगा।"

"पिछले सीज़न में अगर आप देखें तो हमें टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत भी मिली और सबसे बड़ी हार भी। शायद यहीं से हम सीखने का प्रयास करते हैं। इसी वजह से, भले ही हम चैंपियन के तौर पर इस टूर्नामेंट में आ रहे हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि फिर से जीत हासिल की जाए। लेकिन बात यही है कि हमें फिर से शून्य से शुरुआत करनी होगी।"

IPL 2025 News IPL 2025 Highlights IPL 2025 Schedule IPL 2025 Matches IPL 2025
Advertisment
Advertisment