Advertisment

फाइनल के दिन देशभक्ति के रंग में रंगा अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम

दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लगे डिजिटल बोर्ड्स पर ‘भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान’, ‘सशस्त्र बलों को सलाम’ और ‘भारतीय सेना को धन्यवाद’ जैसे संदेश लगातार प्रदर्शित होते रहे

author-image
Suraj Kumar
IPL FINAL

अहमदाबाद, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले आयोजित समापन समारोह में नरेंद्र मोदी स्टेडियम देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ और ‘दुश्मन के छक्के छुड़ा दें, हम इंडिया वाले’ जैसे जोशीले गीतों ने माहौल को रोमांचक बना दिया।

tiranga

‘सशस्त्र बलों को सलाम’ 

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में लगे डिजिटल बोर्ड्स पर ‘भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान’, ‘सशस्त्र बलों को सलाम’ और ‘भारतीय सेना को धन्यवाद’ जैसे संदेश लगातार प्रदर्शित होते रहे, जिससे दर्शकों में देश के प्रति गर्व की भावना और गहरी हो गई।

singer mahadevan
देशभक्ति का जोश भरते गीतकार महादेवन।

महादेवन ने दी प्रस्तुति 

Advertisment

बॉलीवुड के मशहूर गायक शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ मिलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने युद्ध पर आधारित फिल्म ‘लक्ष्य’ का टाइटल ट्रैक ‘कंधों से मिलते हैं कंधे’, साथ ही ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे भावुक कर देने वाले देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

स्टेडियम की फिजा देशभक्ति के गीतों और जोशीले नारों से गूंजती रही। आईपीएल के 18वें संस्करण का यह समापन समारोह न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि हर भारतीय के दिल में देश के प्रति सम्मान और जुनून भरने वाला पल बन गया।

IPL Final 2025
Advertisment
Advertisment