/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/CdH2xt7RFGRtS4LSUC7p.jpg)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और cskके स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में ग्रांडमास्टर डी. गुकेश से खास मुलाकात की। इस दौरान अश्विन ने डी. गुकेश के साथ चेस भी खेला। चेन्नई सुपर किंग्स ने दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अश्विन ने गुकेश को भेंट की टीम जर्सी
अश्विन और गुकेश की ये मुलाकात चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुई। अश्विन क्रिकेट के अलावा चेस के भी बड़े शौकीन हैं। अश्विन ने गुकेश से इस खेल की बारीकियों के बारे में चर्चा की। दोनों के बीच एक छोटा सा मैच भी खेला गया। डी गुकेश ने शतरंज की चालों से अश्विन को प्रभावित कर दिया। आखिर में अश्विन ने गुकेश को टीम जर्सी भेंट की।
A different kind of game at Anbuden! 🤩♟️
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2025
It’s Gukesh vs Ashwin🤜🏻🤛🏻
Watch #ChennaiSuperStars Full episode
🔗 - https://t.co/wJJ9u9OT34#WhistlePodu#Yellove@ashwinravi99@DGukeshpic.twitter.com/UzJyAf3cql
सबसे युवा ग्रांडमास्टर हैं डी. गुकेश
डी. गुकेश ने शुरुआती करियर में ही गहरी छाप छोड़ी है। वे भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा शतरंज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कम उम्र में ही कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीते हैं और भारतीय शतरंज के भविष्य के रूप में देखे जा रहे हैं। वो सबसे कम उम्र में विश्व विजेता बनने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।उनकी गहरी सोच और शानदार रणनीतियों ने उन्हें इस खेल में शीर्ष स्तर पर पहुंचाया है। अश्विन ने भी उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें क्रिकेट और शतरंज के बीच की समानताओं के बारे में बताया।
अश्विन ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं
अश्विन ने कहा कि गुकेश जैसी प्रतिभाएँ भारत के लिए गर्व की बात हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह आने वाले वर्षों में और भी ऊँचाइयाँ छूएंगे। यह मुलाकात न केवल खेलों की आपसी समझ को बढ़ाने वाली थी, बल्कि इसने क्रिकेट और शतरंज के बीच की समानताओं को भी उजागर किया।