/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/rH5juvZK0etLV5LBhM3D.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
जाेफ्रा आर्चर ( 25 रन देकर 3 विकेट) और संदीप शर्मा (21 रन देकर 2 विकेट) की घातक गेंदबाजी की दम पर राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी।
राजस्थान ने रॉयल्स ने दिखाया शानदार खेल
सीजन के तीनों ही मैच फेल रही राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी ने इस मैच में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 38 रनों की पारी खेली।उनका विकेट फार्ग्यूसन ने लिया। तीसरी नम्बर पर बैटिंग करने आए रियान पराग ने 25 गेंदों में 43 रन की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। उनको मैच ऑफ द मैच मिला।
पंजाब ने चखा पहली हार का स्वाद
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने अपना विकेट 0 के स्कोर पर ही गंवा दिया। टीम ने पॉवरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए। पंजाब की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। पंजाब की तरफ से 5 वे विकेट के लिए सबसे बड़ी ग्लेन मैक्सवेल और निहाल वधेरा के बीच 52 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी हुई। पंजाब के लिए सबसे अधिक रन निहाल वधेरा ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर आउट हुए। उनकेा आर्चर ने बोल्ड किया। पंजाब के लिए फाग्यूसन ने 2 विकेट लिए।