Advertisment

IPL 2025: कोहली और सॉल्ट की मदद से RCB की उद्घाटन मैच में रॉयल जीत से शुरुआत

आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत बेंगलुरु ने जीत के साथ थी। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया है।

author-image
Suraj Kumar
Updated On
विराट कोहली और फ़िल सॉल्ट

विराट कोहली और फ़िल सॉल्ट। Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IPL 2025के उद्घाटन मुक़ाबले में RCB ने गत विजेता KKR को सात विकेट के बड़े अंतर से हराकर सीजन 18 की रॉयल शुरुआत कर दी है। RCB की तरफ़ से विराट कोहली और फ़िल सॉल्ट ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और अपनी टीम को 175 के लक्ष्य पर 22 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। RCB की पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने भी 34 रनों की पारी खेली, जबकि क्रुणाल पंड्या ने महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए।

Advertisment

कोलकाता ने दिया 174 रनों का लक्ष्य

RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और जब अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने KKR को 10 ओवरों के भीतर ही 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया, तब लगा कि KKR 200 के स्कोर को पार करेगा। लेकिन इसके बाद RCB के स्पिनरों क्रुणाल और सुयश शर्मा ने KKR के मध्य क्रम को रोका और फिर अंत में तेज़ गेंदबाज़ों जॉश हेज़लवुड और यश दयाल ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की। क्रुणाल ने अपनी 100 से ऊपर के स्पीड की तेज़ गेंदबाज़ी से तीन विकेट लिए, जिसमें दो बोल्ड शामिल था। उनकी इस गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया।

ipl 18

Advertisment

आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जवाब में RCB की सॉल्ट और कोहली की नई सलामी जोड़ी ने कभी भी लगने ही नहीं दिया कि यह लक्ष्य उनके लिए बड़ा होने जा रहा है। सॉल्ट, भारत के प्रमुख T20I स्पिनर वरूण चक्रवर्ती के पहले ही ओवर में ख़ासा आक्रामक दिखे और तीन चौके व एक छक्के की मदद से 21 रन जोड़ डाले। बाद में वरूण ने ज़रूर सॉल्ट का विकेट निकाला, लेकिन तब तक सॉल्ट नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 56 रन बनाकर अपना काम कर चुके थे।सॉल्ट के आउट होने के बाद बचा-खुचा काम कोहली के साथ मिलकर कप्तान पाटीदार ने कर दिया। अंत में RCB के दो विकेट और गिरे, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।


कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

Advertisment


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, और सुयश शर्मा।

royal challengers bangalore Kolkata knight Riders kolkata knight riders match eden garden stadium ipl 2025 all team squad
Advertisment
Advertisment