Advertisment

RCB vs PBKS: David Warner ने कर दी भविष्‍यवाणी, किसके नाम होगी IPL 2025 की ट्रॉफी?

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के विजेता टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। उन्होंने RCB और PBKS के बीच मुकाबले के दौरान अपनी राय दी और खासतौर पर एक टीम को इस सीजन का ट्रॉफी फेवरेट बताया।

author-image
Suraj Kumar
David warner prediction
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। इस खिताबी मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने विजेता टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी साझा की है। सोशल मीडिया पर एक फैन के सवाल के जवाब में वॉर्नर ने इस बार फाइनल जीतने वाली टीम के बारे में अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है RCB जीत सकती है और जोश हेजलवुड मैन ऑफ द मैच होंगे।'' .

आरसीबी चौथी फाइनल में पहुंची 

आरसीबी अब तक आईपीएल फाइनल में चौथी बार पहुंची है। इससे पहले वे 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी हैं, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। वहीं पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इतिहास में आरसीबी का पिछला रिकॉर्ड थोड़ा दुखद रहा है। 2009 में उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 6 रन से हराया, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 58 रन से मात दी, और 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 8 रन से आरसीबी को हरा दिया था।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल

Advertisment

पंजाब किंग्स (PBKS): प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

शाम 7:30 बजे से शुरु होगा मुकाबला 

आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्‍स औररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। इस बार आईपीएल में 3 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा। साल 2022  में गुजरात ने राजस्‍थान को ये खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि आरसीबी ने क्‍वालीफायर 1 में पंजाब को हराया था, जबकि क्‍वालीफायर 2 में पंजाब मुम्‍बई को हराकर फाइनल में पहुंची है। 

IPL Final 2025 

IPL Final 2025 PBKS rcb
Advertisment
Advertisment