/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/dGSrojVrfm3O1zhcQUn9.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय अपनी उंगली की चोट से सूझ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि वे राजस्थान रॉयल्स के कैंप में जुड़ गए हैं।
बेंगलौर में कर रहे थे रिहैब
सैमसन बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह अभी विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर सैमसन फिट नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का विकल्प हो सकते हैं।
यह भी पढें: IPL 2025 : मुम्बई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya ने कहा, 'टीम ने पिछली साल से लिया सबक'
इंग्लैंड के खिलाफ हुउ थे चोटिल
संजू फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। उनके अलावा कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके रियान पराग भी आरआर के लिए खेलने को तैयार हैं। इस चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से बाहर हो गए थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में उन्होंने वापसी की थी। सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था और 26 ओवर की गेंदबाजी भी की थी।
23 मार्च को हैदराबाद से है पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम का अगला मैच 26 और 30 मार्च को चेन्नई और कोलकाता के खिलाफ होगा। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स अभी तक एक ही खिताब अपने नाम कर सकी है। उसने एकमात्र ट्रॉफी साल 2008 में जीती थी।
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, शिमरन हेटमायर, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, नितीश राणा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका, कुणाल सिंह राठौड़ और अशोक शर्मा।