/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/ZCpFX1Z4UpZPv0DTtT7m.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/SWFmGgVkG0ciBMhK5m5x.jpg)
कोहली के प्रशंसक हर जगह मौजूद रहते हैं। विराट प्रेक्टिस सेशन में भाग लेने के लिए जैसे की गाउंड में आए, तो फैंस उनसे मिलने को बेताब दिखे। विराट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/yo70ruWbGJXEyH8dfaBi.jpg)
मैच के दौरान फिल साल्ट और टिम डेविड ने बेहतरीन कैच लिया। फिल साल्ट कैच लेते समय अपना संतुलन खो रहे थे, उन्होंने गिरने से पहले बॉल टिम डेविड की तरफ फेंक दिया। उन्होंने दीपक चाहर का बेहतरीन कैच लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/pHFlyCFy0yy2N7sOrPUi.jpg)
मैच में बॉल पकड़ते समय यश दयाल और विकेट कीपर जितेश शर्मा आपस में टकरा गए। हालांकि दोनों को कोई चोट नहीं आई। यश दयाल ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/3CvdoOkvqYQirCojxvBi.jpg)
मैच के दौरान मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अलग अंदाज में दिखे। वे पिच पर बॉलर को घूरते नजर आए। सूर्यकुमार यादव इस मैच में 26 बॉल में 28 रन बनाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/4as3q5jVznEVIYGmrWzg.jpg)
मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड दिया गया। हार्दिक ने 15 बॉल में 42 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/r46ZpKP8imZnZ12RBdBy.jpg)
आरसीबी के प्लेयर्स मैदान पर आराम करते दिखे। यह मैच मुम्बई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। समंदर किनारे होने की वजह से वानखेडे के मैदान पर काफी ह्यूमिडिटी थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/dny1Qc0VtXScwswGTn2G.jpg)
चोट के बाद रोहित शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ मैच में मैदान पर वापसी की। लेकिन अंजाम पिछले मैच की तरह ही रहा। वे 9 बॉल में 17 रन बनाकर आउट हुए। उनका यश दयाल ने बोल्ड किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/eYnKNzJ6fErxsLupfHaN.jpg)
रजत पाटीदार ने को मैच ऑफ द मैच मिला। उन्होंने 32 बॉल में 64 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)