/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/pdlSmgIEyjuUh7KB0aAL.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। 3 जून, मंगलवार को मशहूर सिंगर शंकर महादेवन आईपीएल2025 के समापन समारोह में खास प्रस्तुति देंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के दौरान वह अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ मंच साझा करेंगे। यह मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।
A Grand #Final. A Grander Salute. 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
As the final chapter of #TATAIPL 2025 unfolds, we take a moment to applaud our nation’s true heroes, the Indian Armed Forces. 🇮🇳💙
Get ready to witness an unforgettable evening where patriotism takes centre stage and music moves the soul,… pic.twitter.com/QucxvMXhAW
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
शंकर महादेवन ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट साझा कर अपने परफॉर्मेंस की जानकारी दी। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''कल फाइनल में मिलते हैं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।'' दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, '' IPL 2025 का अंतिम पड़ाव शुरू हो चुका है। इस खास अवसर पर हम भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य को सलाम करेंगे। क्या आप देशभक्ति और संगीत से भरी इस यादगार शाम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं?''
भारतीय सेना को समर्पित परफॉर्मेंस
महादेवन की यह प्रस्तुति हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगी। यह ऑपरेशन 7 मई को शुरू हुआ था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया।
देशभक्ति के सुरों से गूंजेगा स्टेडियम
समापन समारोह के दौरान शंकर महादेवन देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति देंगे। उनका उद्देश्य भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि देना है। इस खास शाम में संगीत, देशभक्ति और क्रिकेट का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा।
तिरंगे की रौशनी से जगमगाएगा स्टेडियम
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले को खास बनाने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को तिरंगे की लाइट्स से सजाया जाएगा। इस भव्य आयोजन के दौरान शंकर महादेवन का लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट होगा, जिसमें वह देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि, अब तक इनके शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आयोजकों की कोशिश है कि यह समापन समारोह सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि देशभक्ति और गर्व का उत्सव बने।