Advertisment

GT vs KKR: कोलकाता को मिलेगी गुजरात से कड़ी टक्‍कर, ईडन गार्डन्स में होगा मुकाबला

GT vs KKR: आईपीएल 2025 का 39वा मैच आज कोलकाता और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर शाम 7.30 से शुरु होगा।

author-image
Suraj Kumar
KKR vs GT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल 2025 का 39वा मैच आज कोलकाता और गुजरात टाइटंस( GT)  के बीच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता के घरेलू मैदान पर शाम 7.30 से शुरु होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन गुजरात की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियंस KKR का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड 

टाइटंस और नाइट राइडर्स के बीच IPL में यह पांचवीं भिड़ंत होगी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 2 मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 जीत मिली है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें अब तक एक बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें KKR ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

गुजरात टाइटंस और कोलकाता के टॉप स्‍कोरर 

कप्तान अजिंक्य रहाणे KKR के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 221 रन बनाए हैं। अपने पहले मुकाबले में RCB के खिलाफ उन्होंने 31 गेंदों में 56 रनों की तेज़-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और फिलहाल KKR के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं।

वहीं, गुजरात टाइटंस की बात करें तो बल्लेबाज साई सुदर्शन इस सीजन में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मुकाबलों में अब तक 365 रन बनाए हैं और इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े हैं। सुदर्शन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजी विभाग में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे हैं। उन्होंने 7 मैचों में कुल 14 विकेट झटके हैं।

Advertisment

ईडन गार्डन्‍स की पिच 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रैंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 96 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 40 और चेज करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्त्या, अंगकृष रघुवंशी।

Advertisment
KKR GT IPL
Advertisment
Advertisment