Advertisment

MI vs PBKS: हारने वाली टीम को खेलना होगा एलीमिनेटर, आज जयपुर में होगी भिडंत

आईपीएल 2025 का 69वा मुकाबला मुम्‍बई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा।

author-image
Suraj Kumar
MI vs PBKS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल 2025 का 69वा मुकाबला मुम्‍बई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। 

Advertisment

आईपीएल 2025 में अब प्लेऑफ की रेस रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मुकाबलों में 16 अंक हासिल किए हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स ने 13 मैचों में 17 अंक जुटाकर खुद को दूसरे स्थान पर मजबूत स्थिति में रखा है।

हेड टू हेड 

मुम्‍बई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं।  15 में PBKS और 17 में MI को जीत मिली। वहीं, इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

Advertisment

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर 

मुम्‍बई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्‍होंने 13 मैचों में 583 बनाए हैं। सूर्या मुंबई के टॉप स्कोरर हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए। बॉलिंग में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप पर हैं। बोल्ट ने MI के लिए 13 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। वहीं, पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने 13 मैचों में 486 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 13 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट 

Advertisment

एसएमएस की पिच बल्‍लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर हाई स्‍कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां अब तक IPL के 63 मैच खेले गए हैं। 23 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 40 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार।

Advertisment

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

IPL mi PBKS
Advertisment
Advertisment